रोमन रेंस को WWE में आए हुए छह साल होने वाले हैं। गुजरे छह सालों में रोमन रेंस का रिंग से लेकर लॉकर रूम तक दबदबा बन चुका है। WWE के अनेकों रैसलर रोमन रेंस के खिलाफ रिंग में उतरकर उनके खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं।
मिस्टर मैकमैहन के चहेते रैसलर रोमन रेंस ने अंडरटेकर से लेकर ट्रिपल, जॉन सीना और WWE के ढेरों सूरमाओं को धूल चटाकर अपनी ताकत का परचम लहराया है। WWE में बहुत सारे रैसलर बचे हैं जिनके खिलाफ रोमन रेंस को लड़ना बाकी है।
उन 5 रैसलरों का जिक्र करते हैं जो रोमन रेंस को कड़ी टक्कर देने की हिम्मत और हुनर रखते हैं
एंड्राडे सिएन अल्मास
बहुत सारे लोगों ने मैक्सिको के इस रैसलर का नाम सुना भी नहीं होगा। एंड्राडे स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा हैं, रिंग के बाहर उनका साथ जैलिना वेगा देती हैं। आप में से बहुत लोगों को लग रहा होगा कि ये क्या मजाक है, कहां रोमन रेंस जैसा पावरहाउस रैसलर और कहां ये अजीब से नाम वाला रैसलर।
अल्मास के बारे में ज्यादा कुछ पता करने से पहले बस इतना जान लें कि जितने सालों से रोमन रेंस ट्रेनिंग भी नहीं ले रहे हैं। उससे ज्यादा लंबे समय से एंड्राडे रैसलिंग रिंग में मैच लड़ते आ रहे हैं। 14 साल की कम उम्र से पहले ही सिएन अल्मास रैसलिंग मैच लड़ रहे हैं। जबकि रोमन रेंस ने 2010 में पूरी तरह से रैसलिंग की ट्रेनिंग शुरु की है। NXT में अल्मास के मैच देखने वालों को पता है कि उनमें क्या हुनर है और वो किसी भी प्रतिद्वंदी के लिए घातक हो सकते हैं।
रिकोशे
WWE के बाहर रैसलिंग जगत में रिकोशे का नाम अनजाना नहीं है। 30 साल के रिकोशे का रैसलिंग अनुभव 15 साल का है। रिकोशे की आधी से ज्यादा उम्र रैसलिंग ट्रेनिंग करने में बीती है। पूरे विश्व में उनसे अच्छा हवाई करतब करने वाला दूसरा कोई रैसलर नहीं।
रोमन रेंस की पावर और रिकोशे का रिंग के अंदर हुनर मैच को बेहतरीन बना सकता है। बड़े मैच में रिकोशे का हुनर निखरकर आता है। रोमन रेंस जैसे बड़े रैसलर के सामने वह अपना पूरा अनुभव झोंक कर उन पर भारी पड़ सकते हैं।
चैड गेबल
पारंपरिक कुश्ती करने वाले रैसलर जब WWE में आते हैं तब उनके मैच और करतबों में अलग सी फुर्ती होती है। कर्ट एंगल, ब्रॉक लैसनर, शेल्टन बेंजामिन इस तरह के रैसलरों का जीता-जागता उदाहरण हैं।
चैड गेबल पूर्ण रूप से सक्षम तकनीकी रैसलर हैं। चैड अभी बॉबी रूड के साथ टीम बनाए हुए है। WWE ने अभी तक गेबल के हुनर का अच्छा उपयोग नहीं किया है। गेबल अपनी ताकत के बल पर रोमन रेंस जैसे रैसलर को खड़े-खड़े ब्रिज सुपलेक्स दे सकते हैं।
बिग ई
रैसलिंग में इक्के-दुक्के रैसलर ही होंगे जिनका नाम और काम एक ही जैसा है। बिग ई रिंग में बड़े काम करने के लिए जाने जाते हैं। बिग ई WWE के शामिल सबसे ताकतवर रैसलरों में से एक हैं। WWE के थोड़े ही रैसलर उनके आसपास आते हैं।
बिग ई ने वजन उठाने के ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए है। बिग ई ने 323 किलो के स्क्वॉट्स, 240 किलो के बेंच प्रेस, 362 किलो की डेडलिफ्ट, पावरलिफ्टिंग से 925 किलो वजन उठाया है। इतना करने में WWE के बड़े से बड़े रैसलर पानी-पानी हो जाए। रोमन रेंस और बिग ई का मुकाबला बहुत ही बेहतरीन हो सकता है। यह दोनों टैग टीम मैचों में लड़े हैं लेकिन जरूरत एक अच्छे सिंगल्स मैच की है।
एडम कोल
29 साल का यह अमरिकी रैसलर एक कमप्लीट पैकेज है। माइक कौशल से लेकर रिंग का हुनर कोल में कूट-कूट कर भरा हुआ है। NXT में एडम कोल ने लाजवाब मैच लड़े है। यह रैसलर रॉयल रंबल 2018 में भी शामिल हुआ था।
कोल के पास रैसलिंग का लंबा चौड़ा अनुभव है। वह WWE के बाहर की रैसलिंग कंपनियों में परचम लहराकर यहां आए है। कोल को जल्दी रॉ, स्मैकडाउन में बुलाकर अच्छे मैच लड़ने के मौके दिए जा सकते है।