5 रैसलर जो रिंग में रोमन रेंस के छ्क्के छुड़ा सकते हैं
रोमन रेंस को WWE में आए हुए छह साल होने वाले हैं। गुजरे छह सालों में रोमन रेंस का रिंग से लेकर लॉकर रूम तक दबदबा बन चुका है। WWE के अनेकों रैसलर रोमन रेंस के खिलाफ रिंग में उतरकर उनके खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं।
मिस्टर मैकमैहन के चहेते रैसलर रोमन रेंस ने अंडरटेकर से लेकर ट्रिपल, जॉन सीना और WWE के ढेरों सूरमाओं को धूल चटाकर अपनी ताकत का परचम लहराया है। WWE में बहुत सारे रैसलर बचे हैं जिनके खिलाफ रोमन रेंस को लड़ना बाकी है।
उन 5 रैसलरों का जिक्र करते हैं जो रोमन रेंस को कड़ी टक्कर देने की हिम्मत और हुनर रखते हैं
एंड्राडे सिएन अल्मास
बहुत सारे लोगों ने मैक्सिको के इस रैसलर का नाम सुना भी नहीं होगा। एंड्राडे स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा हैं, रिंग के बाहर उनका साथ जैलिना वेगा देती हैं। आप में से बहुत लोगों को लग रहा होगा कि ये क्या मजाक है, कहां रोमन रेंस जैसा पावरहाउस रैसलर और कहां ये अजीब से नाम वाला रैसलर।
अल्मास के बारे में ज्यादा कुछ पता करने से पहले बस इतना जान लें कि जितने सालों से रोमन रेंस ट्रेनिंग भी नहीं ले रहे हैं। उससे ज्यादा लंबे समय से एंड्राडे रैसलिंग रिंग में मैच लड़ते आ रहे हैं। 14 साल की कम उम्र से पहले ही सिएन अल्मास रैसलिंग मैच लड़ रहे हैं। जबकि रोमन रेंस ने 2010 में पूरी तरह से रैसलिंग की ट्रेनिंग शुरु की है। NXT में अल्मास के मैच देखने वालों को पता है कि उनमें क्या हुनर है और वो किसी भी प्रतिद्वंदी के लिए घातक हो सकते हैं।