WWE में पिछले कुछ सालों में हमने कई रैसलर्स को कई सारे अद्भुत सिग्नेचर मूव्स देते हुए देखा है। लेकिन इनमें से सबसे भयानक और जानलेवा शायद स्पीयर है।
इस मूव ने ना जाने कितने टाइटल बदले हैं, कितने रैसलर्स को चोट पहुंचाई है और इसने न जाने कितने करियर को जोखिम में डाला है। पिछले कुछ सालों में कई रैसलर्स ने इस मूव को दिया है लेकिन इनमें से कुछ ही ने इस मूव को लोकप्रिय बनाया है और इसकी बदौलत अपना नाम बनाया है।
आइए नजर डालते हैं पांच ऐसे रैसलर्स पर जिन्होंने इस मूव को दूसरे रैसलर्स से ज्यादा लोकप्रिय बनाया।
#5 बिग शो
बिग शो अमानवीय शक्ति वाले इंसान हैं । वह WWE रिंग में कदम रखने वाले शायद सबसे विनाशकारी फोर्स है। उनके पास चोक-स्लैम, नॉकआउट पंच जैसे खतरनाक मूव्स हैं।
कुछ साल पहले, बिग शो ने अपने विरोधियों पर स्पीयर का प्रयोग किया था। उनकी तेज गति और विशाल ताकत ने कई सुपरस्टारो को अचेत किया था। उन्होंने एवन बॉर्न, डैनियल ब्रायन, रोमन रेन्स जैसे सुपरस्टार्स को अपने स्पीयर से अचेत किया।
हालांकि, उनके विशाल आकार के कारण वह लंबा रन या जंप नहीं कर पाते थे जो कि स्पीयर के लिए आवश्यक है। इसीलिए यह हमारी सूची में पांचवे स्थान पर हैं।