#4 रोमन रेंस
द बिग डॉग ने WWE में अपना गहरा प्रभाव छोड़ा है। उन्होंने प्रो रैसलिंग जगत के बड़े नाम, जैसे अंडरटेकर, सैथ रॉलिंस और द मिज़ को हराया है। अपने विशाल उदय और जबरदस्त सफलता का कारण उनकी अपने विरोधियों को स्पीयर देकर अचेत करने की योग्यता है।
रेंस के पास कई सारे मूव्स हैं, जिसमें पावर-बम, सुपरमैन पंच शामिल हैं। लेकिन उनका स्पीयर सबसे ज्यादा प्रभाव पैदा करता है क्योंकि वह इसे कहीं से भी मार सकते है। चाहे वह बैरीकेड हो, अनाउंसर डेस्क, रिंग, बैकस्टेज या और कोई जगह, रेन्स हमेशा सफलतापूर्वक अपने साथी रैसलर्स को स्पियर मारते हैं।
Edited by Staff Editor