#1 गोल्डबर्ग
Ad
Ad
कोई भी रैसलर उस तरह स्पीयर नहीं मार सकते जिस तरह गोल्डबर्ग मारा करते थे। इस मूव को देते हुए गोल्डबर्ग अपने प्रतिद्वंदी को लेकर काफी दूर ले जाकर पटक देते थे। इसका एक क्रूर प्रभाव पड़ता था और इससे उनके विरोधी चित हो जाते थे। स्पीयर के बाद गोल्डबर्ग जैकहैमर देते थे और फिर कोई रैसलर रेफरी की गिनती को तोड़ नहीं पाते थे।
WCW में और बाद में WWE में गोल्डबर्ग लंबे समय तक अपराजित थे। चाहे वह एकल प्रतियोगिता या हैंडिकैप मैच, वह एक स्पीयर के साथ अपने सभी विरोधियों को ठिकाने लगाते थे क्योंकि कोई भी रैसलर उनके घातक स्पीयर से नहीं बच पाता था।
लेखक - राजर्षि बनर्जी , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor