#4 न्यू जैक
प्रोफेशनल रेसलिंग के इतिहास में न्यू जैक टीम को सबसे खतरनाक टीम माना जाता है। जिसका सामना करने से उसके विरोधी घबराते हैं। न्यू जैक को सबसे विवादास्पद टीम माना जाता है जो अपने विरोधियों को खुले में नुकसान पहुंचाने की बात करते थे। न्यू जैक गंदी रैसलिंग का सबसे बड़ा चेहरा बन गए थे। उनकी मैचों में निर्दयता के लिए उनको याद किया जाता है। न्यू जैक की टीम की ECW में रिंग में 17 साल के एक फैन से मारपीट करने पर बहुत आलोचना हुई। हालांकि ECW में विक ग्रिम्स के साथ हुए उनका मैच जबरदस्त रहा। विक ग्रिम्स मैच में पीछे हट गए थे। न्यू जैक, ग्रिम्स को लेकर गिरे, जिसकी वजह से उनका सिर जमीन में जा लगा और वो अपनी एक आंख की रोशनी खो बैठे। चोट इतनी ज्यादा गंभीर थी कि जैक को कई महीने अस्पताल के बिस्तर पर गुजारने पड़े। आज भी उस चोट का असर उन पर दिखता है। कुछ सालों बाद XPW के प्रोमोशन के दौरान ग्रिम्स और न्यू जैक का फिर से सामना हुआ। न्यू जैक ने ग्रिम्स को उठाकर फेंक दिया, जिससे उनका घुटना टूट गया।