#3 वेड बैरेट
[caption id="attachment_13690" align="alignnone" width="800"] वेड बैरेट[/caption]
WWE बहुत सारे दावे करती है कि उसके पास बहुत सारे मजबूत लोग हैं। लेकिन सही मायनों में कुछ ही रेसलर ऐसे हैं रियल में टफ हैं। मैच में किसी को चोट पहुंचाने से लेकर हड्ड़ियां तोड़ने तक, WWE के रेसलर दुनिया के सबसे ताकतवर रेसलरों में से एक हैं। वेड बैरेट ऐसे ही रेसलर हैं, जिन्हें WWE के सबसे स्ट्रॉन्ग रेसलरों में शुमार किया जाता है। हालांकि बहुत कम ही जानते हैं कि वो बहुत फुर्तीले हैं और एक बार मौत को धोखा दे चुके हैं।
बेयर नकल बॉक्सिंग के दौरान वेड बैटल ऑफ बूड़ा के नाम से मशहूर टूर्नामेंट में लड़े थे। और उन्होंने एक मजबूत दावेदार को हराकर प्राइज़ जीता था। मैच के बाद वो उछल रहे थे, जिससे करीब 8 इंच की ब्लैड उनके शरीर में घुस गई। बैरेट ने अपने आप को काफी मुश्किल में डाल लिया था हालांकि वो मैच जीतने में कामयाब रहे थे। उनके शरीर पर 12 इंच का दाग पड़ गया।