#1 रिक फ्लेयर
[caption id="attachment_13692" align="alignnone" width="640"] रिक फ्लेयर[/caption]
नंबर वन पर हैं दुनिया के अब तक से सबसे मशहूर प्रोफेशनल रेसलर रिक फ्लेयर। रिक फ्लेयर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। रिक ऐसे पहले रेसलर हैं जिन्हें 2 बार WWE के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। फ्लेयर दुनिया के सबसे मशहूर रेसलर थे। ऐसा कुछ नहीं होता अगर रिक मौत को मात देकर न आए होते।
4 अक्टूबर 1975 को रिक ने डेविड क्रोकेट, जॉनी वैलेंटाइन, मिस्टर रेसलिंग और बॉब ब्रग्रर्स के साथ शार्लेट से विलमिंग्टन की फ्लाइट पकड़ी। जैसे ही प्लेन रनवे की ओर बढ़ रहा था, उसकी गैस खत्म हो गई। और उनका प्लेन क्रैश हो गया। अस्पताल में 2 दिन जूझने के बाद पायलट की मौत हो गई। और बाकी सभी को गहरी चोटें आई। रिक फ्लेयर की रीढ़ की हड्डी तीन टुकड़ों में टूट गई थी। उन्हें बोला गया था कि वो कभी नहीं चल पाएंगे। हादसे के समय फ्लेयर सिर्फ 24 साल के थे। फिजिकल थेरेपी की बदौलत उन्होंने 3 महीनों बाद रिंग में वापसी की।
लेखक- अखिलेश गन्नावारापू, अनुवादक- विजय शर्मा