5 WWE रैसलर्स जिन्हें हील के रूप में बदलने की सख्त जरूरत है

En

प्रोफेशनल रैसलिंग में एक कैरेक्टर का कितना महत्व होता है यह शायद बताने की जरूरत नहीं है। प्रोफेशनल रैसलिंग में हमें एक रैसलर या तो बेबीफेस के रूप में नज़र आता है या फिर हील के रूप में। बेबीफेस के रूप में नज़र आने वाले रैसलर्स जितने महत्वपूर्ण होते हैं उतने ही हील कैरेक्टर वाले रैसलर्स। ऐसा नहीं है कि बेबीफेस कैरेक्टर वाले रैसलर्स ही हिट होते है और हील कैरेक्टर वाले रैसलर्स फ्लॉप। WWE में अभी तक ऐसे रैसलर्स हुए हैं जो हील के रूप में काफी शानदार रहे हैं। एक रैसलर के हील के रूप में बदलने से उसके कैरेक्टर की लाइफ बढ़ जाती है। वर्तमान में WWE कई ऐसे रैसलर्स हैं जिन्हें हील के रूप में बदलने की सख्त जरूरत है। इसी कड़ी में आइए नज़र डालते हैं उन 5 रैसलर्स पर जिन्हें हील के रूप में बदलने की सख्त जरूरत है।

Ad

बेली

कई फैंस का मानना है कि हील के रूप में बेली को बदलना सही फैसला नहीं होगा, लेकिन अगर बेली के WWE करियर पर नज़र डाले तो बेली अभी तक एक बार फिर हील के रूप में नहीं नज़र आईं हैं। ऐसे में उनका एक बार हील के रूप में बदलना बनता है।

youtube-cover
Ad

मेन रोस्टर का हिस्सा बनने के बाद से WWE उनके कैरेक्टर के न्याय नहीं कर पाया है और बेबीफेस के रूप में बेली उतनी शानदार नहीं रहीं हैं जिसकी सभी को उम्मीद थी। हमारे ख्याल से बेली के कैरेक्टर को बेहतर और मेन रोस्टर पर उन्हें मजबूत करने के लिए हील के रूप में जरूर बदलना चाहिए।

youtube-cover
Ad

साशा बैंक्स

En
Ad

इसमें कोई शक नहीं है कि साशा बैंक्स एक शानदार रैसलर हैं। साशा बैंक्स 4 बार रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीत चुकी है लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह कुल मिलाकर 82 दिन ही रॉ विमेंस चैंपियन रहीं हैं। साशा बैक्स के साथ सबसे बड़ी समस्या उनका कैरेक्टर है।

youtube-cover
Ad

पिछले काफी समय से साशा बैंक्स के हील के रूप में बदलने की अफवाहे चल रही हैं लेकिन वह लगातार बेबीफेस के रूप में नज़र आ रहीं है। समस्या यह है कि वह बेबीफेस के रूप में अपने कैरेक्टर में फिट नज़र नहीं आ रही हैं जिसका मतलब है कि WWE को उन्हें तुरंत हील के रूप में बदल देना चाहिए।

डीन एम्ब्रोज़

Enter captio
Ad

डीन एम्ब्रोज़ भले ही मेन रोस्टर में टॉप पर ना हो लेकिन जब भी वह WWE में वापसी करें तो उन्हें हील के रूप में बदलने की जरूरत है। आपको बता दें कि डीन एम्ब्रोज़ चोट के कारण रिंग एक्शन से दूर हैं।

youtube-cover
Ad

द शील्ड के मेंबर के रूप में डीन एम्ब्रोज़ उतने शानदार नहीं है जितने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस हैं। डीन के करियर को उस तरह से पुश नहीं मिला जैसे सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को मिला। ऐसे में एक हील के रूप में बदलकर डीन एम्ब्रोज़ मेन इवेंट पर अपनी जगह मजबूत कर सकते हैं।

youtube-cover
Ad

बॉबी रूड

Ente
Ad

बॉबी रूड जब NXT में थे तो उन्होंने एक हील के रूप में शानदार परफॉर्मेंस दी थी। एक हील के रुप में होने के बावजूद फैंस ने उन्हें पसंद किया। NXT में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के कारण उन्हें मेन रोस्टर में जगह मिली।

youtube-cover
Ad

इसके बाद वह मेन रोस्टर में एक बेबीफेस के रूप में नज़र आने लगे। WWE के इस फैसले को किसी ने भी पसंद नहीं किया क्योंकि बॉबी रूड एक बेबीफेस के रूप फिट नहीं बैठ रहे थे। बॉबी रूड को बेबीफेस के रूप में लाने का WWE का गलत फैसला था। WWE को चाहिए वह बॉबी रूड को हील के रूप में बदलकर और मौके दे।

youtube-cover
Ad

फिन बैलर

Enter
Ad

बॉबी रूड की ही तरह फिन बैलर को भी हील के रूप में बदलने की सख्त जरूरत है। WWE को चाहिए की वह फिन बैलर को हील के रूप में बुक करे।

youtube-cover
Ad

बैरिन कॉर्बिन कै साथ उनकी फिउज बिल्कुल भी दिलचस्प नहीं थी। WWE को चाहिए कि फिन बैलर को हील के रूप में नए सिरे से बुक करे ताकि फिन बैलर मेन रोस्टर पर अपनी खोई हुई पहचान फिर से वापस पा सकें।

youtube-cover
Ad
लेखक: करन रावत, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications