साशा बैंक्स
इसमें कोई शक नहीं है कि साशा बैंक्स एक शानदार रैसलर हैं। साशा बैंक्स 4 बार रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीत चुकी है लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह कुल मिलाकर 82 दिन ही रॉ विमेंस चैंपियन रहीं हैं। साशा बैक्स के साथ सबसे बड़ी समस्या उनका कैरेक्टर है।
पिछले काफी समय से साशा बैंक्स के हील के रूप में बदलने की अफवाहे चल रही हैं लेकिन वह लगातार बेबीफेस के रूप में नज़र आ रहीं है। समस्या यह है कि वह बेबीफेस के रूप में अपने कैरेक्टर में फिट नज़र नहीं आ रही हैं जिसका मतलब है कि WWE को उन्हें तुरंत हील के रूप में बदल देना चाहिए।
Edited by Staff Editor