बॉबी रूड
बॉबी रूड जब NXT में थे तो उन्होंने एक हील के रूप में शानदार परफॉर्मेंस दी थी। एक हील के रुप में होने के बावजूद फैंस ने उन्हें पसंद किया। NXT में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के कारण उन्हें मेन रोस्टर में जगह मिली।
इसके बाद वह मेन रोस्टर में एक बेबीफेस के रूप में नज़र आने लगे। WWE के इस फैसले को किसी ने भी पसंद नहीं किया क्योंकि बॉबी रूड एक बेबीफेस के रूप फिट नहीं बैठ रहे थे। बॉबी रूड को बेबीफेस के रूप में लाने का WWE का गलत फैसला था। WWE को चाहिए वह बॉबी रूड को हील के रूप में बदलकर और मौके दे।
Edited by Staff Editor