किसी भी रैसलर के लिए रॉयल रम्बल मैच में ज्यादा समय के लिए रुकना किस्मत, स्किल्स और टाइमिंग की बात है। किस नंबर पर रैसलर की एंट्री होगी, ये बात किस्मत पर निर्भर करती है और रैसलिंग में टाइमिंग की स्किल्स का काफी महत्व है।
पिछले कुछ समय में सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, क्रिस जैरिको जैसे स्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इनमें से कोई भी रैसलर 1 घंटे तक रॉयल रम्बल मैच में नही रूक पाया है। WWE इतिहास पर सिर्फ 5 ही रैसलर ऐसा कर पाए हैं, आइए इन रैसलरों पर एक नजर डालते हैं।
नोट: यहां पर डेनियल ब्रायन के आंकड़े को शामिल नही किया है। ब्रायन ने 50 रैसलरों के ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में 1 घंटे 16 मिनट का समय बिताया था।
रिक फ्लेयर- 1:00:02 (1992)
जिन लोगों ने भी 1992 का रॉयल रम्बल मैच देखा, उन्हें पूरे मैच में सिर्फ रिक फ्लेयर देखने को मिले। रिक फ्लेयर के मैनेजर बॉबी द ब्रेन हीनन उनके साथ थे। रिक फ्लेयर तीसरे नंबर पर आए और आखिर तक डटे रहे।
वो साल रॉयल रम्बल के हिसाब से काफी अहम था, किसी विवाद के चलते हल्क होगन को चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी। ऐसे में रॉयल रम्बल जीतने वाला रैसलर चैंपियन बनता। रिक फ्लेयर 1992 के रॉयल रम्बल को जीतकर चैंपियन बने।
Get WWE News in Hindi Here