5 WWE रैसलर्स जिन्हें अपने करियर के चरम पर मजबूरन रिटायर होना पड़ा

एक प्रोफेशनल रैसलर की जिंदगी आसान नहीं होती। साल के 300+ दिन घर से बाहर रहना, 24 घंटे अपनी बॉडी को लाइन में लगाने जैसी वजह से चोटिल होना रैसलिंग जगत में एक आम बात बन चुकी हैं।

Ad

WWE एक ऐसा लाइव शो है जहां एक ग़लत मूव किसी रैसलर के करियर को खत्म कर सकता है। हाल ही में पेज ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी। यहां हम पांच ऐसे सुपरस्टार्स पर नजर डालेंगे जिन्हें अपने करियर के चरम पर मजबूरन रिटायर होना पड़ा।

#5 रिक रूड

रिटायरमेंट का साल: 1994

रिटायरमेंट की उम्र : 35

कितने रैसलर्स रैविशिंग रिक रूड की तरह प्रोमो काट सकते हैं? रैसलिंग इतिहास के सबसे बेहतरीन हील रूड ने कभी WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीती।

जैक द स्नेक रोबर्टस के साथ उनकी दुश्मनी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी हैं। जापान में WCW के एक मैच के दौरान स्टिंग के सुसाइड डाइव के कारण रूड को उनके पीठ पर चोट लगी जिसके कारण उन्हें रिटायर होना पड़ा।

#4 ब्रैट हार्ट

रिटायरमेंट का साल: 2000

रिटायरमेंट की उम्र : 42

ब्रैट हार्ट अपने बेहतरीन तकनीक और इन-रिंग कौशल के लिए जाने जाते हैं। द हार्ट फॉउंडेशन के लीडर के रूप में ब्रैट हार्ट ने WWE में अपना नाम बनाया। नवंबर 1997 के विवादास्पद मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब के बाद, हार्ट ने WWE छोड़कर WCW में कदम रखा।

स्टारकैड 1999 में गोल्डबर्ग के खिलाफ अपने WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के दौरान गोल्डबर्ग ने अनजाने में उन्हें सिर पर एक लात मारी, जिसने उन्हें बुरी तरह से चोटिल किया। अक्टूबर 200 में हार्ट औपचारिक रूप से रिटायर हुए ।

#3 क्रिस्टियन

रिटायरमेंट का साल: 2014

रिटायरमेंट की उम्र : 40

क्रिस्टियन उन चुनिंदा रैसलर्स में से एक है जिन्हें बतौर सिंगल्स और टैग-टीम स्टार काफी सफलता मिली। क्रिस्टियन एक ग्रैंड स्लैम चैंपियन होने के साथ-साथ WWE इतिहास के सबसे अंडररेटेड बेबीफेस रहे हैं।

छाती, टखने और कंधे पर लगी चोटों के कारण उन्हें 2012 और 2013 में इन-रिंग एक्शन से बाहर रहना पड़ा। मार्च 2014 में एक मैच के दौरान लगी चोट के कारण उन्हें उसी साल रिटायर होना पड़ा।

#2 ऐज

रिटायरमेंट का साल: 2011

रिटायरमेंट की उम्र : 37

WWE में 31 चैंपियनशिप अपने नाम करने वाले , ऐज प्रो रैसलिंग इतिहास के सबसे डेकोरेटेड सुपरस्टार्स में से एक है। द रेटेड आर सुपरस्टार ने बहुत सारे पे-पर-वयू को हैडलाइन किया और 2012 में उन्हें WWE होल आॅफ फेम में शामिल किया गया।

ऐज को उनके रीढ़ और गर्दन पर लगे चोटों के कारण 2011 में रिटायर होना पड़ा। रैसलमेनिया 27 में वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड करने के महज़ दो हफ्ते बाद, रॉ के एक‌ एपिसोड पर उन्होंने अपनी चैंपियनशिप त्यागी और स्पाइनल स्टेनोसिस के कारण अपने रिटायरमेंट की औपचारिक घोषणा की।

#1 स्टोन कोल्ड स्टीव आॅस्टिन

रिटायरमेंट का साल: 2003

रिटायरमेंट की उम्र : 38

WWE के सबसे महानतम सुपरस्टार, स्टोन कोल्ड स्टीव आॅस्टिन से हर कोई वाकिफ हैं। अतुल्यनीय माइक कौशल और करिश्मा ने आॅस्टिन को प्रो रैसलिंग जगत का सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार बनाया।

समरस्लैम 1997 में ओवन हार्ट के खराब पाइलड्राइवर के कारण ऑस्टिन को कंधे पर गंभीर चोट लगी। इस चोट को नजरअंदाज़ करते हुए आॅस्टिन ने वापसी की, लेकिन आखिरकार यही चोट उनके करियर का काल बनी। WWE ने 2002 में ऑस्टिन को उनकी बिगड़ते हुई शारीरिक स्थिति के कारण रिलीज किया। रैसलमेनिया XIX में द रॉक के खिलाफ अपने मैच के बाद, ऑस्टिन ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।

लेखक - सागनीक मोंगा , अनुवादक - संजय दत्ता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications