#4 ब्रैट हार्ट
Ad
रिटायरमेंट का साल: 2000
रिटायरमेंट की उम्र : 42
ब्रैट हार्ट अपने बेहतरीन तकनीक और इन-रिंग कौशल के लिए जाने जाते हैं। द हार्ट फॉउंडेशन के लीडर के रूप में ब्रैट हार्ट ने WWE में अपना नाम बनाया। नवंबर 1997 के विवादास्पद मॉन्ट्रियाल स्क्रूजॉब के बाद, हार्ट ने WWE छोड़कर WCW में कदम रखा।
स्टारकैड 1999 में गोल्डबर्ग के खिलाफ अपने WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के दौरान गोल्डबर्ग ने अनजाने में उन्हें सिर पर एक लात मारी, जिसने उन्हें बुरी तरह से चोटिल किया। अक्टूबर 200 में हार्ट औपचारिक रूप से रिटायर हुए ।
Edited by Staff Editor