#1 स्टोन कोल्ड स्टीव आॅस्टिन
Ad
रिटायरमेंट का साल: 2003
रिटायरमेंट की उम्र : 38
WWE के सबसे महानतम सुपरस्टार, स्टोन कोल्ड स्टीव आॅस्टिन से हर कोई वाकिफ हैं। अतुल्यनीय माइक कौशल और करिश्मा ने आॅस्टिन को प्रो रैसलिंग जगत का सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार बनाया।
समरस्लैम 1997 में ओवन हार्ट के खराब पाइलड्राइवर के कारण ऑस्टिन को कंधे पर गंभीर चोट लगी। इस चोट को नजरअंदाज़ करते हुए आॅस्टिन ने वापसी की, लेकिन आखिरकार यही चोट उनके करियर का काल बनी। WWE ने 2002 में ऑस्टिन को उनकी बिगड़ते हुई शारीरिक स्थिति के कारण रिलीज किया। रैसलमेनिया XIX में द रॉक के खिलाफ अपने मैच के बाद, ऑस्टिन ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।
लेखक - सागनीक मोंगा , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor