एजे स्टाइल्स को अब WWE में 2 साल से ज्यादा समय हो चुका है और वह स्मैकडाउन लाइव के बड़े चेहरे हैं। उन्होंने सभी बड़े प्रमोशंस में काम किया है और उनके प्रोमोज काफी अच्छे होते हैं। स्टाइल्स WWE चैंपियन भी हैं और उन्हें हर पीपीवी में कोई ना कोई चैलेंज करता रहता है। ब्रॉक लैसनर के उलट एजे स्टाइल्स हर पीपीवी और वीकली शो में नजर आते हैं क्योंकि उन्हें अपने फैंस का मनोरंजन हर दिन करना अच्छा लगता है। एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियन बने अब लगभग 1 साल होने वाले हैं और हाल ही में उन्होंने एक्सट्रीम रूल्स में रुसेव के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। अब समरस्लैम काफी नजदीक है। तो आइए जानें 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टाइल्स को चैलेंज कर सकते हैं।
#5 एंड्राडे "सिएन" अल्मास
एंड्राडे "सिएन" अल्मास का NXT करियर काफी अच्छा रहा, और उनका स्मैकडाउन लाइव डेब्यू भी अच्छा था। वह इस समय किसी अच्छी फिउड में शामिल नहीं हैं लेकिन अगर उन्हें WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में डाला जाता है तो यह एक अच्छा विचार होगा।
जेलिना वेगा के साथ में होने के कारण यह एक अच्छी स्टोरीलाइन हो सकती है क्योंकि वेगा काफी अच्छे हील प्रोमो देती हैं, वहीं स्टाइल्स काफी शानदार बेबीफेस प्रोमोज देते हैं।
#4 एडम कोल
एडम कोल एक शानदार रैसलर हैं और NXT में उनका डेब्यू किसी से कम नहीं था। उन्होंने बॉबी फिश और काइल ओ'राइली के साथ मिलकर ड्रू मैकइंटायर पर हमला किया और स्मैकडाउन लाइव में आने के लिए अपना रास्ता बनाया। काफी सुपरस्टार्स के मेन रोस्टर में आने के बाद अगर हमें एडम कोल भी जल्द स्मैकडाउन लाइव में देखने मिलें तो यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
#3 एरिक यंग
एरिक यंग एक अनुभवी प्रोफेशनल रैसलर हैं और उन्होंने मौजूदा WWE चैंपियन के साथ TNA में दुश्मनी भी की थी। एरिक NXT में काफी अच्छी फाइट लड़ते हैं और वह ब्लू ब्रांड में अपनी टीम सैनिटी के साथ मिलकर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। उन्हें WWE की प्रोग्रामिंग में हर दिन दिखाया जा रहा है और अगर वह सैनिटी से निकलकर WWE चैंपियनशिप की राह पर निकल पड़ते हैं तो यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
#2 बिग ई
बिग ई फिलहाल मशहूर दल न्यू डे का हिस्सा हैं और इस दल में उनके काम की सराहना फैंस और WWE ऑफिशियल बराबर करते हैं। बिग ई इस ग्रुप का एक अहम हिस्सा हैं लेकिन क्या होगा अगर वह इस ग्रुप को छोड़कर WWE चैंपियनशिप की राह में निकल पड़ें? भले ही फैंस इस ग्रुप को टूटते हुए नहीं देखना चाहेंगे लेकिन अगर वह स्टोरीलाइन में अच्छे दिखते हैं तो इसमें कोई बुराई भी नहीं है।
#1 वैल्वेटीन ड्रीम
वैल्वेटीन ड्रीम ने एलिस्टर ब्लैक के साथ एक फाइव स्टार मैच दिया था और यह रेटिंग सबसे बड़े रैसलिंग जर्नलिस्ट डेव मेलट्ज़र ने दी थी। जब इतनी छोटी सी उम्र में ही ड्रीम इतना अच्छा काम कर रहे हैं तो मेन रोस्टर में लाने के बाद तो वह इससे भी अच्छा कर सकते हैं। इनके और एजे स्टाइल्स की दुश्मनी से WWE को काफी फायदा हो सकता है। लेखक- अमित शुक्ला अनुवादक- ईशान शर्मा