#4 एडम कोल
एडम कोल एक शानदार रैसलर हैं और NXT में उनका डेब्यू किसी से कम नहीं था। उन्होंने बॉबी फिश और काइल ओ'राइली के साथ मिलकर ड्रू मैकइंटायर पर हमला किया और स्मैकडाउन लाइव में आने के लिए अपना रास्ता बनाया। काफी सुपरस्टार्स के मेन रोस्टर में आने के बाद अगर हमें एडम कोल भी जल्द स्मैकडाउन लाइव में देखने मिलें तो यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
Edited by Staff Editor