#3 एरिक यंग
एरिक यंग एक अनुभवी प्रोफेशनल रैसलर हैं और उन्होंने मौजूदा WWE चैंपियन के साथ TNA में दुश्मनी भी की थी। एरिक NXT में काफी अच्छी फाइट लड़ते हैं और वह ब्लू ब्रांड में अपनी टीम सैनिटी के साथ मिलकर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। उन्हें WWE की प्रोग्रामिंग में हर दिन दिखाया जा रहा है और अगर वह सैनिटी से निकलकर WWE चैंपियनशिप की राह पर निकल पड़ते हैं तो यह चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
Edited by Staff Editor