#4 डॉल्फ ज़िगलर 13 साल में इन्होंने कम्पनी को हर हफ्ते, हर पल वो प्रदर्शन दिया जिसकी वजह से इन्हें बड़ा पुश मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और हर बार इनका पुश बीच में ही रुक गया। इनका रैसलमेनिया पर रिकॉर्ड 1-6 रहा है। इस साल से पहले तक इन्हें रैसलमेनिया पर कोई सिंगल्स मैच नहीं मिला जो इनको नजरअंदाज किए जाने की कहानी कहता है। इस साल इन्हें बॉबी रूड के के खिलाफ एक सिंगल्स मैच देकर कम्पनी इस कमी को पूरा कर सकती है। वैसे भी ज़िगलर ने बेल्ट कभी हारी नहीं थी।
Edited by Staff Editor