#3 रूसेव
2014 में डेब्यू करने वाले रुसेव को उस समय फैंस नापसंद करते थे। उनकी 146 दिन की अपराजित स्ट्रीक को रैसलमेनिया 31 पर जॉन सीना ने तोड़ा था। उसके बाद से ही वो लय खो बैठे थे। रैसलमेनिया 32 पर लीग ऑफ नेशन्स ने न्यू डे को हराया था लेकिन उसका आनंद या नाम रुसेव को नहीं मिला क्योंकि लेजेंड्स ने आकर उनके इस जश्न को कम कर दिया था। इस समय उनका 'रूसेव डे' वाला गिमिक फैंस को पसंद आ रहा है और WWE को इस मौके का फायदा उठाते हुए उन्हें यूएस टाइटल या आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल जितवा देना चाहिए, जिससे उनके किरदार को फायदा मिलेगा और लोग उनके बढ़ते कद को मानने के लिए प्रतिबद्ध हो जाएंगे।
Edited by Staff Editor