#1 कोफी किंग्स्टन
कोफी किंग्स्टन ने अपने काम से खुद को साबित किया है। वो एक जबरदस्त हाई फ्लायर हैं, उनका रिंग और माइक पर प्रदर्शन अच्छा रहा है और उनके द्वारा रॉयल रंबल में एलिमिनेट होने से बचने के तरीके देखकर फैंस उनके मुरीद हैं। उनका रैसलमेनिया रिकॉर्ड 1-5 है जो उनपर बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। क्या हो अगर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतकर वो फैंस के बीच अपनी प्रभुता जता सकें। लेखक: सागनिक मोंगा, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor