सबसे शानदार मूंछ वाले 5 WWE सुपरस्टार्स

Related image

WWE में हमें दुनिया भर से रैसलर्स देखने को मिलते हैं। सभी का रूप अलग-अलग होता है। सिर्फ इन रिंग स्किल्स से ही रैसलर अच्छा नहीं बन जाता है। फैंस का पसंदीदा बनने के लिये उन्हें ताक़तवर दिखना होता है।

ऐसा करने में एक रैसलर की मूंछे बड़ी काम में आती हैं। WWE में ऐसे कई रैसलर्स हैं, जो बिना किसी दाढ़ी और मूंछ के ताक़तवर नजर आते हैं (ब्रॉक लैसनर, कर्ट एंगल) लेकिन कई ऐसे रैसलर्स भी हैं जो मूंछों के साथ काफी शानदार लगते हैं।

इन रैसलर्स की मूंछों के कारण इनका लुक काफी शानदार बन जाता है और इससे इन्हें काफी फायदा भी हुआ है। आमतौर पर आज के समय में ऐसे रैसलर्स बेहद कम दिखते हैं लेकिन WWE के इतिहास में ऐसे कई रैसलर्स थे जिनकी मूंछे थी और वो काफी शानदार दिखते थे।

आइये जानें ऐसे ही 5 शानदार मूंछ रैसलर्स के बारे में:

#1 हल्क होगन

Image result for hulk hogan

हल्क होगन को अब तक के सबसे शानदार WWE सुपरस्टार में से एक माना जाता है। वह 1980 के दौरान दुनिया के सबसे मशहूर रैसलर थे। WWE ने भी उनका इस्तेमाल करते हुए फैंस का मनोरंजन किया और आज इतनी बड़ी बनने में कामयाब रही।

WWE के बाद इन्होंने WCW को जॉइन कर लिया जहां पर इन्होंने मशहूर दल न्यू वर्ल्ड ऑर्डर का निर्माण भी किया था। उस वक्त हल्क होगन WCW में हॉलीवुड होगन का किरदार निभा रहे थे। हल्क होगन की मूंछे भी काफी अच्छी दिखती है। उन्हें पुराने ज़माने के रैसलिंग फैंस से लेकर आज के समय के रैसलिंग फैंस तक पसंद करते हैं। वह हमेशा से ही मूंछ रखते आए हैं और आज भी वह पहले की तरह ही दिखते हैं।

कंपनी का फेस रहते हुए उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप, वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप और रॉयल रम्बल को भी जीता है। इसके अलावा साल 2005 को उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था। इस साल इन्होंने कंपनी के अंदर अपनी वापसी की और क्रॉउन ज्वेल के होस्ट बने।

#2 रिक स्टाइनर

Image result for rick steiner

रिक को फैंस WCW में काम करने के लिए जानते हैं। इस कंपनी में वह 8 बार के टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। टैग टीम डिवीजन में सफलता पाने के अलावा उन्होंने वहां की यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और तीन बार वर्ल्ड टेलीविजन चैंपियनशिप भी अपने नाम की है। WCW के अलावा इन दोनों को विंस मैकमैहन की WWF में भी सफलता मिली है। वहां इन्होंने 2 बार टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

रिक के अलावा उनके भाई स्कॉट भी रैसलिंग की दुनिया में काफी मशहूर हैं। वो भी WCW में काफी सफलता पा चुके हैं लेकिन विंस मैकमैहन की WWF में उन्हें ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई। दोनों भाई अब भी कई इंडिपेंडेंट रैसलिंग इवेंट के दौरान नजर आते हैं और अपने फैंस को खुश कर देते हैं। हालांकि पहले की तरह अब दोनों रैसलिंग नहीं कर सकते हैं।

इनका लुक हमेशा से ही एक खतरनाक रैसलर के जैसा रहा है और ऐसा करने में इनकी मूंछ ने काफी मदद भी की थी। वह अपनी मूंछ के साथ काफी खतरनाक नजर आते थे।

#3. जेब कोल्टर

Image result for zeb colter

उन्होंने 1972 में अपना डेब्यू वेन कॉवन के तौर पर किया था। इंडिपेंडेंट सर्किट से इन्हें काफी फायदा हुआ और काफी मशहूर भी हुए। इसके बाद इन्होंने WCW के लिए काम करना शुरू किया, जहां वह डच मेन्टल का किरदार निभाया करते थे।

WCW के अलावा उन्होंने WWF के लिए भी काम किया है। WWF के शुरुआती करियर में इन्होंने अंकल ज़ेबेका का किरदार निभाया था। इसके बाद साल 2010 में वह जेब कोल्टर के तौर पर नजर आ रहे थे।

इसके अलावा उन्होंने 1990 और 2000 के दशक और 2010 के दौरान वर्ल्ड रैसलिंग काउंसिल (WWC), इंटरनेशनल रैसलिंग एसोसिएशन (IWA), टोटल नॉनस्टॉप एक्शन (TNA), एक्सट्रीम चैंपियनशिप रैसलिंग (ECW) और फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग (FCW) के लिए बुकर का काम किया है।

यह इस लिस्ट में इसलिए हैं क्योंकि इनकी मूंछ काफी बड़ी और शानदार लगती हैं। ये बात हर फैन मानेगा कि इस उम्र में भी जेब की मूंछे शानदार हैं।

#4. आयरन शेक

Image result for iron sheik

द आयरन शेक ईरान के एक रैसलर हैं जो WWF में काम करने के लिए जाने जाते हैं। 1980 के दौरान इन्होंने एक हील का काम किया था। हालांकि, आगे चलकर इन्हें किड क्रिस, द होवार्ड स्टर्न और इंटरनेट से पॉपुलैरिटी मिली क्योंकि वह अक्सर दूसरे रैसलर्स के खिलाफ गलत कहते थे।

WWF में रहते हुए इन्होंने वहां की वर्ल्ड हैविवेट चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। इसके अलावा साल 2005 में इन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था।

फैंस इन्हें एक ट्रेडिशनल चैंपियन के तौर पर भी जानते हैं क्योंकि पहली बार हैवीवेट चैंपियनशिप जीतकर इन्होंने लगभग 6 साल चैंपियन रहे बॉबी बैकलन को हराया था, जिसके 4 हफ्ते बाद वह खुद अपना टाइटल हल्क होगन से हार गए।

आयरन शेक की मूंछे देखने लायक हैं और इसके कारण ही इन्हें एक अच्छे विलन का लुक मिला है। हालांकि, सिर्फ मूंछे ही इन्हें एक अच्छा हील नहीं बनाती हैं।

#5. बिग बुली बुसिक

Image result for big bully busick

बिग बुली बुसिक को लोग WWF में काम करने की वजह से जानते हैं। उस समय वह एक ऐसे रैसलर का किरदार निभाते थे जो दूसरों को तंग करता हो।

WWE के अलावा वह जॉर्जिया ऑल स्टार रैसलिंग और ग्लोबल रैसलिंग फेडरेशन में नजर आने के लिए भी जाने जाते हैं। हालांकि अब वह हमारे बीच नहीं हैं क्योंकि इस साल मई महीने में वह गुजर गए थे।

वह एक अच्छे रैसलर थे जो हमेशा से ही एक शानदार विलन रहे हैं। इन्होंने ब्रेट 'द हिटमैन' हार्ट, सिड और द ब्रिटिश बुलडॉग जैसे बड़े रैसलर्स के खिलाफ शानदार मुकाबले भी लड़े हैं।

इस लिस्ट में बताए गए बाकी रैसलर्स की तरह इनकी मूंछे भी दिखने में शानदार थी। बिग बुली एक हील रैसलर थे और ऐसे में इन्हें एक शानदार विलन वाला लुक इनकी मूंछो के कारण ही मिला है। कंपनी में ज्यादा कुछ ना करने के बावजूद वह मशहूर थे।

Quick Links