#3. जेब कोल्टर
उन्होंने 1972 में अपना डेब्यू वेन कॉवन के तौर पर किया था। इंडिपेंडेंट सर्किट से इन्हें काफी फायदा हुआ और काफी मशहूर भी हुए। इसके बाद इन्होंने WCW के लिए काम करना शुरू किया, जहां वह डच मेन्टल का किरदार निभाया करते थे।
WCW के अलावा उन्होंने WWF के लिए भी काम किया है। WWF के शुरुआती करियर में इन्होंने अंकल ज़ेबेका का किरदार निभाया था। इसके बाद साल 2010 में वह जेब कोल्टर के तौर पर नजर आ रहे थे।
इसके अलावा उन्होंने 1990 और 2000 के दशक और 2010 के दौरान वर्ल्ड रैसलिंग काउंसिल (WWC), इंटरनेशनल रैसलिंग एसोसिएशन (IWA), टोटल नॉनस्टॉप एक्शन (TNA), एक्सट्रीम चैंपियनशिप रैसलिंग (ECW) और फ्लोरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग (FCW) के लिए बुकर का काम किया है।
यह इस लिस्ट में इसलिए हैं क्योंकि इनकी मूंछ काफी बड़ी और शानदार लगती हैं। ये बात हर फैन मानेगा कि इस उम्र में भी जेब की मूंछे शानदार हैं।