WWE इतिहास के 5 रैसलर्स जो अपने 10 में से 9 मुकाबले जीतते हैं 

Related image

एक WWE रैसलर के लिए यह काफी ख़ुशी की बात होती है जब वह अपने ज्यादातर मुकाबले जीतता है। WWE इतिहास में ऐसी कई रैसलर रहे हैं जिन्होंने अपने ज्यादातर मुकाबले जीते हैं। इससे रैसलर और कंपनी दोनों को फायदा हो सकता है।

अगर सही रैसलर को कंपनी पुश कर रही है तो रैसलर का करियर बन सकता है और अगर फैंस को पसंद करते हैं तो कंपनी को भी खूब फायदा होता है।

फ़िलहाल WWE में रोमन रेंस अपने ज्यादातर मुक़ाबलों को जीतते हुए नज़र आते थे। हालाँकि रोमन रेंस नहीं हैं जो अपने ज्यादातर मुकाबले जीतते हैं। आइये जानें WWE इतिहास के 5 ऐसे रैसलर्स के बारे में जो अपने 10 में से लगभग 9 मुकाबले जीतते हैं।

#5 असुका

Image result for asuka

जापानी सुपरस्टार असुका को हम सभी लोग जानते हैं क्योंकि एक समय पर वह NXT की सबसे अच्छी विमेंस रैसलर बन चुकी थीं। WWE इतिहास में इनकी स्ट्रीक सबसे बड़ी विनिंग स्ट्रीक साबित हुई काफी महीनों तक एक भी मुकाबला ना हारने के बाद आखिरकार, रैसलमेनिया 34 में शार्लेट ने इन्हे हराकर इनकी लंबी स्ट्रीक का अंत किया।

विनिंग पर्सेंटेज: 89.4737%

इनकी विनिंग पर्सेंटेज को देखकर यह साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि असुका एक समय पर किस तरह से विमेंस डिवीज़न में राज किया करती थीं। हालाँकि रैसलमेनिया में हारने के बाद से ही इनका करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया।

अब कंपनी इनका इस्तेमाल ठीक तरह से नहीं कर रही हैं और इस कारण इन्हे काफी नुकसान भी रहा है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द ही WWE इन्हे एक बड़ा पुश देगी। फ़िलहाल असुका स्मैकडाउन लाइव ब्रांड में हैं और टाइटल पिक्चर से कोसों दूर हैं। इनके करियर को अच्छा बनाने के लिए इन्हे जल्द से जल्द विमेंस टाइटल पिक्चर में डालना होगा। असुका जैसी टैलेंटेड रैसलर का टाइटल से दूर रहना अच्छी बात नहीं है।

#4 द अल्टीमेट वॉरियर

Image result for the ultimate warrior

इन्होंने अपने करियर के दौरान काफी सारी चैम्पियनशिप्स अपने नाम की है और इसमें WWF की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी शामिल है। एक समय पर वह हर रैसलिंग फैन के पसंदीदा रैसलर थे और इस कारण वह बाकि मशहूर रैसलर्स से ज्यादा मुकाबले जीता करते थे।

विनिंग पर्सेंटेज: 89.6552%

इनकी विनिंग पर्सेंटेज WWE की विमेंस रैसलर असुका से बस कुछ परसेंट ही ज्यादा है लेकिन इस बात को ना भूलें कि यह विनिंग पर्सेंटेज बुरी नहीं है। काफी कम रैसलर्स होते हैं जिन्हे कंपनी में हार बहुत कम झेलनी पड़ती है उनमें से ही एक WWE हॉल ऑफ़ फेमर द अल्टीमेट वॉरियर हैं। दुर्भाग्यवश, अब वह हमारे बीच में नहीं रहे क्योंकि साल 2014 में वह गुज़र गए थे। WWE भी इनका सम्मान काफी ज्यादा करती है और इसका एक अच्छा उदाहरण रैसलमेनिया 31 एक्सेस में देखने को मिला जब कंपनी ने इनका एक ब्रॉन्ज स्टेचू बनवाया।

#3 टॉम ज़ेन्क

Related image

टॉम ने अपने करियर के दौरान WCW के लिए काम किया था और उस दौरान वह कंपनी में अपने ज्यादातर मुकाबले जीता करते थे। इन्होंने साल 1986 से लेकर साल 1987 तक विंस मैकमैहन की WWF के लिए काम किया लेकिन एक साल बाद ही इन्होंने कंपनी को छोड़ दिया।

साल 1989 से 1994 तक इन्होंने WCW के लिए काम किया और यहाँ इनका करियर बाकि जगहों के मुकाबले अच्छा रहा। इसके अलावा भी इन्होंने कई और प्रोमोशंस के लिए काम किया है लेकिन ज्यादा समय तक नहीं।

विनिंग पर्सेंटेज: 90.3226%

इन्होंने WWF के अंदर कुल 31 मुकाबले लड़े और इनमें से लगभग हर मुकाबले को इन्होंने जीता। इनका करियर इस कंपनी में और अच्छा हो सकता था लेकिन इन्होंने कंपनी को छोड़ दिया और इसके कारण ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद साल 1996 में वह रिटायर हो गए और पिछले साल दिसंबर में वह इस दुनिया से भी चल बसे।

#2 रिक स्टाइनर

Image result for Rick Steiner

रिक को इस समय के ज्यादातर रैसलिंग फैंस नहीं जानते होंगे लेकिन जो भी जानते हैं, उन्हें पता है की रिक भी WWF में अपने ज्यादातर मुकाबले जीता करते थे। इन्होंने 1992 से लेकर 1994 तक WWF के लिए काम किया और इस दौरान वह काफी मशहूर थे।

विनिंग पर्सेंटेज: 91.2281%

रिक ने WWF के अंदर कुल 57 मुकाबले लड़े और इनमें से इन्होंने ज्यादातर मुक़ाबलों में जीत दर्ज की। रिक के अलावा इनके भाई स्कॉट भी एक जाने-माने रैसलर हैं जिन्हे एक समय पर हर WCW का फैन जानता था। रिक इस समय रैसलिंग ज्यादा तो नहीं करते लेकिन कई मौको पर वह हमें रिंग के अंदर थोड़ा बहुत काम करते हुए दिख जाते हैं। एक बार कंपनी से कभी भी पीछे मुद कर नहीं देखा और जब इनसे इसका कारण पूछा गया तब इन्होंने कहा की विंस मैकमैहन ने इनसे और इनके भाई से कई वादे किये थे जिसे वह पूरी तरह नहीं निभा रहे थे।

#1 एल टोरिटो

Image result for el torito

मस्कारिता डोराडा, इस नाम को आप लोग शायद न जानते हों लेकिन पूर्व WWE रैसलर एल टोरिटो को फैंस इसी नाम से जानते हैं। साल 2013 में अगस्त के महीने में इन्होंने WWE की को जॉइन किया और इसके बाद उन्होंने 30 सितम्बर को रॉ के एपिसोड में अपना डेब्यू किया। साल 2014 में इन्होंने WWE रॉयल रम्बल में भी हिस्सा लिया लेकिन रोमन रेंस ने इन्हे एलिमिनेट कर दिया था। हालाँकि उनहोंने कई मुकाबले भी जीते थे।

विनिंग पर्सेंटेज: 91.7808%

3 साल तक कंपनी के लिए काम करने के बाद WWE में कुछ और रैसलर्स के साथ इन्हे कंपनी से निकल दिया था। WWE के अंदर इन्होंने एल टोरिटो नाम के साथ रैसलिंग की लेकिन कंपनी से निकाल दिए जाने के बाद से वह मस्कारिता डोराडा नाम के साथ काम कर रहे हैं। वह अपनी निजी ज़िन्दगी को काफी छुपा कर रखते हैं और इस कारण इनका असली नाम बहुत कम लोग जानते हैं।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications