#4 द अल्टीमेट वॉरियर
इन्होंने अपने करियर के दौरान काफी सारी चैम्पियनशिप्स अपने नाम की है और इसमें WWF की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप भी शामिल है। एक समय पर वह हर रैसलिंग फैन के पसंदीदा रैसलर थे और इस कारण वह बाकि मशहूर रैसलर्स से ज्यादा मुकाबले जीता करते थे।
विनिंग पर्सेंटेज: 89.6552%
इनकी विनिंग पर्सेंटेज WWE की विमेंस रैसलर असुका से बस कुछ परसेंट ही ज्यादा है लेकिन इस बात को ना भूलें कि यह विनिंग पर्सेंटेज बुरी नहीं है। काफी कम रैसलर्स होते हैं जिन्हे कंपनी में हार बहुत कम झेलनी पड़ती है उनमें से ही एक WWE हॉल ऑफ़ फेमर द अल्टीमेट वॉरियर हैं। दुर्भाग्यवश, अब वह हमारे बीच में नहीं रहे क्योंकि साल 2014 में वह गुज़र गए थे। WWE भी इनका सम्मान काफी ज्यादा करती है और इसका एक अच्छा उदाहरण रैसलमेनिया 31 एक्सेस में देखने को मिला जब कंपनी ने इनका एक ब्रॉन्ज स्टेचू बनवाया।
Published 23 Oct 2018, 14:00 IST