ब्रॉक लैसनर ऐसे स्टार हैं जिनसे सब दोस्ती करना चाहेंगे। जिस तरह से वे रिंग के अंदर और बाहर अपने आप को रखते हैं उससे कोई भी उनसे प्रभावित हो सकता है। लेकिन इससे एक बात तो पक्की समझी जा सकती है कि उनसे दोस्ती करना आसान काम नहीं है।
कुछ हद तक यर बात सही है। ये तो सभी जानते हैं कि लैसनर परिवार वाले आदमी है, जो अपने बीवी और बच्चे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन रैसलिंग प्रसंशकों के लिए उनकी निजी जिंदगी अभी भी रख राज़ बनी हुई है। जिस तरह से ब्रॉक हमेशा ग़ुस्से में रहते हैं, इसपर यही निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि वें ज्यादा मेल जोल नहीं बनाते होंगे। लेकिन ऐसे कई रैसलिंग स्टार्स हैं जो बीस्ट के बेहद नज़दीकी हैं।
इस लिस्ट में हम ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में चर्चा करेंगे:
1- पॉल हैमन
लिस्ट की शरुआत हम ब्रॉक लैसनर क्व वकील पॉल हैमन से करेंगे। लैसनर की कामयाबी का बड़ा श्रेय हैमन को जाता है। लैसनर और ब्रॉक की दोस्ती OVW के दिनों से है।
हैमन ने ही विंस मैकमैहन से युवा लैसनर की बात की थी। एक बार जब लैसनर मुख्य ईवेंट में आ गए तबसे हैमन ने उनके वकील का काम संभाल लिया। अफवाहों के अमुसर 2012 में वापसी करने से पहले लैसनर ने हैमन को लेकर ये शर्त रखी थी। इससे दोनों के दोस्ती की गहराई पता चलती है। इतना ही नहीं हैमन लैसनर के दो बच्चों के गॉडफादर हैं।
2- स्टीव ऑस्टिन
स्टीव ऑस्टिन ने ब्रॉक लैसनर के साथ काम करने से इंकार कर दिया था, इससे सभी को यही लगा की ऑस्टिन और लैसनर के बीच कुछ खटास है, लेकिन असलियत में दोनों पक्के दोस्त हैं। ऑस्टिन ने कहा कि उन्हें दुःख है कि मौका मिलने पर उन्हें लैसनर के हातों हार नसीब नहीं हुई।
एक इंटरव्यू के दौरान ऑस्टिन ने कहा, “लैसनर और मैं अच्छे दोस्त हैं।"
ऑस्टिन ने लैसनर के प्रति अपना सम्मान भी दिखाया। जिस तरह से लैसनर काम करते हैं, ऑस्टिन को उनका तरीका पसन्द है।
3- गोल्डबर्ग
लैसनर और गोल्डबर्ग रिंग के बाहर अच्छे दोस्त हैं। लैसनर और बगोल्डबर्ग ने मिलकर रैसलमेनिया 20 में मुकाबला किया था और ये एक यादगार मुकाबला था। लेकिन दोनों की दोस्ती बिल्कुल पक्की थी। गोल्डबर्ग ने यहाँ तक कहा था कि चाहे लैसनर जो कुछ करें, वें उनके साथ होंगे।
एक इंटरव्यू के दौरान गोल्डबर्ग ने कहा, “ब्रॉक जो भी करना चाहे, मैं उनके साथ हूँ। वें मेरे अच्छे दोस्त हैं और हम दोनों अक्सर बातें करते हैं। मैं सिर्फ इतना चाहता हूँ की दिन के अंत में उनकी सेहत ठीक रहे। हम सब जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में उन्हें थोड़ी समस्या रही है।"
दोनों की दोस्ती की गहराई इससे पता चलती है कि लैसनर ने भी गोल्डबर्ग के बारे में यही सब कहा।
4- कर्ट एंगल
कर्ट एंगल एक ऐसे नाम हैं जिनके इस लिस्ट में होने की किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। लेकिन असलियत है कि रैसलमेनिया 19 के दौरान दोनों की दोस्ती हुई। दोनों के बीच थोड़ी खटास थी लेकिन ये केवल कुछ ही समय के लिए थी।
इसके बाद लैसनर और एंगल की वापस दोस्ती हो गयी। एक इंटरव्यू में कर्ट एंगल ने कहा कि बिज़नस में लैसनर उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं और बिग शो उनके दूसरे खास दोस्त हैं। जैसा की कहा जाता है अगर आपका रिंग में किसी विरोधी के साथ अच्छा एन्सिउंटर हो तो आगे जाकर आपकी दोस्ती गहरी होती है। कर्ट एंगल और लैसनर की दोस्ती इसका सबूत है।
5- शेल्टन बेंजामिन
शेल्टन बेंजामिन और ब्रॉक लैसनर की दोस्ती कॉलेज के समय से है। एक समय ऐसा भी था जब शेल्टन बेंजामिन ब्रॉक लैसनर को अमेचुर रैसलिंग के लिए कोचिंग दिया करते थे। ये पूर्व गोल्डन गोफेर्स रूममेट थे और प्रोफेशनल रैसलिंग करियर की शुरुआत टैग टीम के रूप में की।
दोनों ने OVW क्लास में हिस्सा लिया जहाँ पर रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना जैसे रैसलर्स थे। वहां से पॉल हैमन ने ब्रॉक को मुख्य रॉस्टर में लाने का निर्णय किया। हैमन की तरह ही शेल्टन बेंजामिन भी लैसनर के बच्चों के गॉडफादर बने। जहाँ बेंजामिन लैसनर के दोनों बड़े बच्चों के गॉडफादर हैं वहीँ हैमन दोनों छोटे बच्चों के गॉडफादर हैं।
लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी