ब्रॉक लैसनर ऐसे स्टार हैं जिनसे सब दोस्ती करना चाहेंगे। जिस तरह से वे रिंग के अंदर और बाहर अपने आप को रखते हैं उससे कोई भी उनसे प्रभावित हो सकता है। लेकिन इससे एक बात तो पक्की समझी जा सकती है कि उनसे दोस्ती करना आसान काम नहीं है।
कुछ हद तक यर बात सही है। ये तो सभी जानते हैं कि लैसनर परिवार वाले आदमी है, जो अपने बीवी और बच्चे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन रैसलिंग प्रसंशकों के लिए उनकी निजी जिंदगी अभी भी रख राज़ बनी हुई है। जिस तरह से ब्रॉक हमेशा ग़ुस्से में रहते हैं, इसपर यही निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि वें ज्यादा मेल जोल नहीं बनाते होंगे। लेकिन ऐसे कई रैसलिंग स्टार्स हैं जो बीस्ट के बेहद नज़दीकी हैं।
इस लिस्ट में हम ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में चर्चा करेंगे:1- पॉल हैमन
लिस्ट की शरुआत हम ब्रॉक लैसनर क्व वकील पॉल हैमन से करेंगे। लैसनर की कामयाबी का बड़ा श्रेय हैमन को जाता है। लैसनर और ब्रॉक की दोस्ती OVW के दिनों से है।
हैमन ने ही विंस मैकमैहन से युवा लैसनर की बात की थी। एक बार जब लैसनर मुख्य ईवेंट में आ गए तबसे हैमन ने उनके वकील का काम संभाल लिया। अफवाहों के अमुसर 2012 में वापसी करने से पहले लैसनर ने हैमन को लेकर ये शर्त रखी थी। इससे दोनों के दोस्ती की गहराई पता चलती है। इतना ही नहीं हैमन लैसनर के दो बच्चों के गॉडफादर हैं।