Ad
शेल्टन बेंजामिन और ब्रॉक लैसनर की दोस्ती कॉलेज के समय से है। एक समय ऐसा भी था जब शेल्टन बेंजामिन ब्रॉक लैसनर को अमेचुर रैसलिंग के लिए कोचिंग दिया करते थे। ये पूर्व गोल्डन गोफेर्स रूममेट थे और प्रोफेशनल रैसलिंग करियर की शुरुआत टैग टीम के रूप में की। दोनों ने OVW क्लास में हिस्सा लिया जहाँ पर रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना जैसे रैसलर्स थे। वहां से पॉल हैमन ने ब्रॉक को मुख्य रॉस्टर में लाने का निर्णय किया। हैमन की तरह ही शेल्टन बेंजामिन भी लैसनर के बच्चों के गॉडफादर बने। जहाँ बेंजामिन लैसनर के दोनों बड़े बच्चों के गॉडफादर हैं वहीँ हैमन दोनों छोटे बच्चों के गॉडफादर हैं। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor