WWE के 5 रैसलर्स जो असल जिंदगी में कजिन है

हम सबने कई बार ये सुना और देखा होगा कि कई लोग WWE में आते हैं और उनके साथ आते हैं या तो उनके भाई या बहन भी, यहां तक कि माँ-बाप भी, मगर बहुत कम लोग ही ये जानते होंगे कि कई रैसलर्स ऐसे भी हैं। जिनके कजिन भी WWE के साथ काम कर चुके हैं। अब ये जानकर आपकी उत्सुकता और भी बढ़ गई होगी कि आखिरकार कौन है वो 5 लोग जिनके कजिंस भी यहां काम कर चुके हैं, तो आइए आपको बताते हैं उनके बारे में: 5) नटालिया और टेडी हार्ट 1d3db-1509357525-500

नटालया को तो सब एक बहुत ही अच्छे रैसलर के तौर पर जानते हैं, और वो मौजूदा समय में स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन भी है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि उनके कजिन टेडी भी WWE के साथ काम कर चुके हैं।

आपको शायद ये अचम्भा लगे लेकिन अपने परिवार और खानदान के बाकी रैसलर्स की तरह वो नाम नहीं कमा सके, और ना ही कभी रिंग में आ सके, क्योंकि उन्हें मादक पदार्थों की लत थी और वो अथॉरिटी का सम्मान नहीं करते थे। इस वजह से उन्हें बैकस्टेज से ही विदा कर दिया गया और वो पिछले एक दशक से वापसी नहीं कर सके हैं। 4) शॉन माइकल्स और मैट बेंटले 93857-1509357452-500 शॉन असल में एक लैजेंड हैं और उनको इतने उपनाम या उपाधियां मिली हुई है कि अगर उनके बारे में बात की जाए तो एक अलग आर्टिकल बन सकता है, और वहीं उनके कजिन मैट असल में किसी को याद भी नहीं होंगे। मैट को ट्रेनिंग भी खुद शॉन ने दी है और अगर किसी को मैट का करियर याद होगा तो वो था उनका टीएनए के साथ 4 सालों का एक समय जिसके बारे में शायद हममें से ज़्यादातर जानते भी नहीं होंगे। 3) अंडरटेकर और ब्रायन ली efc11-1509357559-500 इस बात में कोई दो राय नहीं कि अंडरटेकर सरीखा चैंपियन और रैसलर बहुत मुश्किल से आएगा और रैसलिंग का इतिहास जब भी लिखा जाएगा तो बिफोर एंड आफ्टर अंडरटेकर ही लिखा जाएगा। यहां गौर करने वाली बात ये है कि अंडरटेकर का एक सैगमेंट ऐसा भी हुआ था और एक स्टोरीलाइन ऐसी चली थी जिसमें उन्हें अपने इम्परसोनेटर से लड़ाई करनी थी, और वो इम्परसोनेटर थे उनके कजिन ब्रायन ली, जिनकी वजह से वो कहानी पूरी हुई। यहां देखने वाली बात ये है कि एक तरफ जहां टेकर एक लेजेंड हैं, वहीं ब्रायन ली को कोई विरला ही जानता होगा। उन्होंने WWE में चेन्ज और टीएनए में अपने असली नाम से रैसलिंग की हुई है। #2 ब्रिटिश बुलडॉग और द डायनामाइट किड c1c7f-1509357366-500 ये दोनों धमाल ही करते थे जब भी ये रिंग में उतरते थे, लेकिन एक तरफ जहां ब्रिटिश बुलडॉग एक जाना पहचाना नाम है तो वहीं द डायनामाइट किड को शायद ही कोई जानता होगा। यहां देखने और जानने वाली बात ये है कि किड में जो माद्दा था उसकी वजह से उनके अपोनेंट उनको रिंग में संभाल भी नहीं पाते थे, और उसके बावजूद उनका कोई खास नाम नहीं हुआ, जबकि 1990 के दौर की रैसलिंग देखने वालों की ज़बान पर बुलडॉग का नाम ज़रूर होगा। ये आज तक रैसलिंग में एक टैलेंट को वेस्ट किए जाने का सबसे अद्भुत उदहारण है। #1 जैरी लालर और होंकि टोंक मैन

e50a8-1509357313-500

ये दोनों अपने समय के सबसे बेहतरीन हील्स है। एक तरफ जहां जैरी आज भी कमेंट्री करते हैं और एक समय में टेरिटोरियल रैसलिंग में भी एक बड़ा नाम थे, वहीं होंकि टोंक मैन हमेशा ही एक मिडकार्ड हील की तरह से परफॉर्म करते रहे। यहां देखने वाली बात ये है कि उनके काम की सराहना हमेशा होती रही और उन्हें एक बहुत अच्छी मिसाल माना जाता है कि चाहे आपको कितना भी छोटा और कम काम दिया जाए, आप तब भी खुद की एक विशिष्ट पहचान बना सकते हैं। लेखक: आकाश चिलांकि, अनुवादक: अमित शुक्ला