द शील्ड के 5 साल: WWE में रोमन रेंस के अच्छे और बुरे पल

18 नवंबर 2012 को सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट पर सीएम पंक ने जॉन सीना और रायबैक से अपने WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक बचाया था। हालांकि पे-पर-व्यू को NXT से आने वाले तीन न्यूकमर्स के डेब्यू के लिए याद किया जाता है जो क्राउड की तरफ से आए और रायबैक को रिंग से एनाउंस टेबल के सहारे बाहर खींचकर लाए और ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाया। ये तीन लोग बाद में रोमन रेंस, सैथ रॉलिन्स और डीन एंब्रोज के नाम से जाने गए जिनको बाद में द शील्ड नाम दिया गया। यहां हम रोमन रेंस के करियर के बारे में बताएंगे साल 2012 के बाद उनका करियर कैसा रहा।


#1 बेस्ट: रॉयल रंबल 2014
youtube-cover

नंबर 15 के रूप में प्रवेश करने वाले रोमन रेंस ने रिंग में अपने कदम रॉयल रंबल डेब्यूट के तौर पर रखे थे लेकिन उन्होंने रिंग को रॉयल रंबल रिकार्ड-ब्रेकर के तौर पर छोड़ा था। यह एक ऐसा इवेंट है जिसने रोमन को विश्व में ख्याति दिलाई और इसकी शुरूआत 2014 में हुई थी जब उन्होंने 12 लोगों को एलिमिनेट किया था। उन 12 लोगों में सैथ रॉलिन्स, डीन एंब्रोज, कोफी किंग्सटन, गोलडस्ट, डॉल्फ जिगलर, केविन नैश, द ग्रेट खली, शेमस, एल टोरिटो, सिजेरो, ल्यूक हॉर्पर और जेबीएल शामिल थे। इसके साथ ही रोमन ने केन के 11 लोगों के एलिमिनेट करने के रिकार्ड को तोड़ा था। #2 खराब: सीएम पंक का कमेंट

youtube-cover

नवंबर 2014 को सीएम पंक ने कोल्ट कबाना के इनफेमस एपिसोड 'आर्ट ऑफ रैसलिंग' पॉडकास्ट पर खुलासा किया था कि उनसे कई बार कहा गया था कि उन्हें रोमन को मजबूत साबित करना है। पंक के कमेंट से फैंस को WWE के अगले टॉप स्टार के बारे में कुछ फर्क नही पड़ा खास तौर से वह ऐसा समय था जब काफी सारे लोग उनके खिलाफ थे। वह दौर ऐसा था कि बैकस्टेज पर हर व्यक्ति शील्ड मैंबर्स को मजबूत ही देखना चाहता था। #3 खराब: शुरूआती प्रोमोज

youtube-cover

'द बिग डॉग' बनने से पहले रोमन जो कि ना तो बढ़िया इंसान थे ना ही बुरे बस वो इंसान थे अपने शुरुआती शील्ड डेज में कुछ पर्सनालिटी चेंज में थे। WWE द्वारा थ्री मेन फिक्सचर में देखे गए सबसे तगड़े सीरियस सनकी इंसान से रोमन कॉमेडी करेक्टर में चले गए जो कि जब भी बोलता था भौचक्का ही लगता था। जनवरी 2015 में सैथ रॉलिन्स द्वारा किया गया उनका प्रोमो जिसमें उन्होंने अपना फेमस 'suffering succotash' लाइन बोला था उनका सबसे खराब प्रोमो रहा है। #4 खराब: रॉयल रंबल 2015

youtube-cover

ऐसा किसी ने शायद ही सोचा होगा कि एक बढ़िया इंसान रॉयल रंबल पर 2014 के कंट्रोवर्सियल विनर रहे बतिस्टा से ज्यादा बूज झेलेगा। लेकिन जब रोमन ने 2015 का रंबल जीता तो क्राउड के मन में उनके लिए प्यार काफी बढ़ गया। यहां तक कि WWE लैजेंड द रॉक के रोकने पर भी क्राउड शांत नही हुई। यह तब भी नही मददगार हुआ जब बेबीफेस वाले रैसलमेनिया के मेन इवेंटर ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि उन्हें जिन लोगों ने बू किया था वो इसलिए किए थे क्योंकि वो उनकी लाइफ से घृणा करते हैं। #5 खराब: 2015 ब्रे वायट फिउड

youtube-cover

रोमन रेंस के लिए बूज का सिलसिला 2015 तक जारी रहा और यह रैसलमेनिया 31 पर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मेन इवेंट में भी जारी रहा। जब रोमन को फैंस पाने के लिए बढ़िया स्टोरीलाइन की जरूरत थी या कम से कम कैजुअल विवर्स को उनकी राइवलरी में इंट्रेस्टेड बनाना था तो उन्होंने बेस्ट 5 महीनों के लिए ब्रे वायट से फ्यूड कर लिया। यह 2015 की स्टोरी को भूल जाना ही बेतर होगा और यह निश्चित रूप से रोमन रेंस के WWE में 5 सालों का सबसे बेकार सेगमेंट रहा। ब्रे हफ्ते दर हफ्ते लगातार बिना किसी मीनिंग के कह सकते थे कि रोमन तुम्हारे अलावा कोई भी और ये दोनों बिना किसी मतलब के फ्यूड कर रहे थे। #6 बेस्ट: रॉ पर WWE टाइटल विन

youtube-cover

रोमन रेंस को चाहे आप प्यार करें या उनसे घृणा करें लेकिन 2015 में रोमन का WWE टाइटल जीत हाल के वर्षों में देखा गया सबसे बेस्ट है। उन्हें पिछले महीने के सर्वाइवर सीरीज PPV पर ही WWE चैंपियन बना दिया गया होता लेकिन शीमस का मनी इन द बैंक मैच बीच में आ गया। 14 दिसंबर को रॉ के एपिसोड में रोमन को एक और मौका दिया गया जहां उन्होंने आइरिशमैन को हराया और साथ ही विंस मैकमैहन को सुपरमैन पंस भी दिया।साल के शुरूआत में जिस बिल्डिंग में रोमन को बू किया था उसी में यह मैच होने के नाते चीजें और भी बेहतर हो गई। #7 खराब: 2016 का सस्पेंशन

youtube-cover

हाल के सालों में हमनें जितने भी WWE सस्पेंशन देखे हैं उनमें रोमन रेंस का कंपनी के वेलनेस पॉलिशी को खराब करने के लिए 30 दिन के लिए सस्पेंड होना सबसे शॉकिंग था। हमें आज तक यह पता नही चल पाया है कि जून 2016 में उन्हें किस बात के लिए सस्पेंड किया गया था लेकिन जिस समय यह घटना हुई उस समय वो WWE चैंपियनशिप के शासनकाल में केवल 2 महीने से थे तो यह काफी खराब टाइम पर हुआ था। #8 बेस्ट: रैसलमेनिया 33

youtube-cover

हम यह बात साफ तौर पर नही जानते हैं कि रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 33 पर द अंडरटेकर को ऑफिशियली रिटायर कर दिया था या नही। दूसरे तौर से देखा जाए तो अंडरटेकर को WWE के सबसे बड़े इवेंट पर हराने वाला दूसरा रैसलर बनना काफी स्पेशल है। उस रात रोमन को रॉ के इतिहास में सबसे तगड़ा क्राउट रिएक्शन मिला था और 2 साल पहले रेंस जब केवल परफार्मर थे और वो कोई करेक्टर नही थे तथा उन्होंने फैंस के साथ सही बर्ताव नही किया था तो उन्हें WWE में 'The Guy' नाम दिया गया था। #9 बेस्ट: ब्रान स्ट्रोमैन के साथ फिउड

youtube-cover

यदि WWE स्लैमी अवार्ड को 2017 के लिए वापस लाती है तो ब्रान स्ट्रोमैन बनाम रोमन रेंस का फ्यूड ज्यादातर लोगों के लिए राइवलरी ऑफ द ईयर की फर्स्ट च्वाइस होगी। इन दोनों के बीच 3 PPV मैच हुए थे जिनमें ब्रान को 2-1 से जीत मिली थी और रॉ पर पूरे साल अनगिनत यादगार पल देखने को मिले थे। यह स्टोरी कुल 8 महीने तक चली थी जो कि माडर्न डे WWE में कम ही देखने को मिलती है। #10 बेस्ट: जॉन सीना को हराना

youtube-cover

खुद को 'The Guy' कहलाना और पूर्व 'Guy' को हराना दोनों अलग-अलग बाते हैं लेकिन इससे WWE के मेगास्टार के तौर पर आपकी लेगेसी पक्की होती है। रोमन रेंस ने भी बिल्कुल यही किया था जब उन्होंने जॉन सीना को रैसलमेनिया-वर्थी मैच में नो मर्सी 2017 पर हराया था। इस इनकाउंटर को बनाने के लिए हीटेड प्रोमोज इस साल देखे गए सबसे बेस्ट हैं क्योंकि ये कुछ ऐसे थे जो स्टोरीलाइन और रियल्टी के बीच की लाइन को ब्लर कर रहे थे। लेखक-डैनी हार्ट, अनुवादक-नीरज पाण्डेय

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications