Ad
Ad
रोमन रेंस को चाहे आप प्यार करें या उनसे घृणा करें लेकिन 2015 में रोमन का WWE टाइटल जीत हाल के वर्षों में देखा गया सबसे बेस्ट है। उन्हें पिछले महीने के सर्वाइवर सीरीज PPV पर ही WWE चैंपियन बना दिया गया होता लेकिन शीमस का मनी इन द बैंक मैच बीच में आ गया। 14 दिसंबर को रॉ के एपिसोड में रोमन को एक और मौका दिया गया जहां उन्होंने आइरिशमैन को हराया और साथ ही विंस मैकमैहन को सुपरमैन पंस भी दिया।साल के शुरूआत में जिस बिल्डिंग में रोमन को बू किया था उसी में यह मैच होने के नाते चीजें और भी बेहतर हो गई।
Edited by Staff Editor