Ad
Ad
यदि WWE स्लैमी अवार्ड को 2017 के लिए वापस लाती है तो ब्रान स्ट्रोमैन बनाम रोमन रेंस का फ्यूड ज्यादातर लोगों के लिए राइवलरी ऑफ द ईयर की फर्स्ट च्वाइस होगी। इन दोनों के बीच 3 PPV मैच हुए थे जिनमें ब्रान को 2-1 से जीत मिली थी और रॉ पर पूरे साल अनगिनत यादगार पल देखने को मिले थे। यह स्टोरी कुल 8 महीने तक चली थी जो कि माडर्न डे WWE में कम ही देखने को मिलती है।
Edited by Staff Editor