#10 अच्छी बात: ट्रिपल एच को हराना
Ad
Ad
सैथ रॉलिन्स का किरदार बेहद खास था और उन्हें केवल अपने जीत से मतलब थी। 2015 के हैल इन ए सैल में केन के खिलाफ अपना ख़िताब बचाने के अलावा उनका शायद ही कोई दूसरा हाई प्रोफाइल मैच हुआ होगा। लेकिन फिर उन्हें रैसलमेनिया 33 में ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ने का मौका मिला। वहां पर उन्होंने किंग ऑफ किंग्स, ट्रिपल एच को हारकर "किंगस्लेयर" कहलाए और ये उनके करियर का सबसे खास मैचेस में से एक रहा। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor