#6 बुरी बात: 2015 में घुटने की चोट
Ad
Ad
चैंपियन बनने के 5 महीने बाद नवंबर 2015 में रॉलिन्स चोटिल हो गए और ACL, MCL के साथ कई चोटों की वजह से उन्हें अपना ख़िताब छोड़ना पड़ा था। केन के खिलाफ डबलिन में हुए लाइव इवेंट में वो चोटिल हुए। WWE 24 डॉक्यूमेंट्री में रॉलिन्स के ठीक होना दिखाया गया था और वहां ये साफ दिखाई दिया कि रॉलिन्स को रैसलमेनिया मिस करने का गम था। रैसलमेनिया के दो महीनों बाद उन्होंने रिंग में वापसी की।
Edited by Staff Editor