5 सुपरस्टार्स जो बेहद कम उम्र में WWE चैंपियन बन गए थे 

Image result for performance

#4 द अंडरटेकर (26 साल, 8 महीने, 3 दिन)

The Deadman defeated Hulk Hogan to become WWF Champion.

सर्वाइवर सीरिज़ 1990 में WWE ने एक नया रैसलर आया था जिसने पूरे रैसलिंग इंडस्ट्री को बदल के रख दिया था।

मिलियन डॉलर टीम का हिस्सा बनकर अपना डेब्यू करने वाले द अंडरटेकर ने 1 साल तक अपने सामने आए हर रैसलर को सबक सिखाया और फिर उनका सामना हल्क होगन से हुआ।

सर्वाइवर सीरिज़ 1991 में 26 साल के अंडरटेकर ने होगन को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी। ये जीत काफी चौंकाने वाली थी लेकिन कुछ समय के बाद ही वह अपने टाइटल को होगन के खिलाफ हार गए थे।

अंडरटेकर और होगन दोनों की जीत कॉन्ट्रोवर्शियल तरीके से हुई थी और इस कारण इस टाइटल को वैकेंट कर दिया गया था। इसके बाद अंडरटेकर को एक और बार चैंपियन बनने में 6 साल का समय लगा था। इसके बाद जाकर टेकर को WWE में काफी सफलता मिली थी।

Quick Links