5 WWE रैसलर्स जिनकी उम्र कम्पनी में सबसे कम है
आज के प्रोफेशनल रैसलिंग में हर रैसलर खुद के लिए एक नाम बनाना चाहता है और उसके लिए वो जल्द ही शुरुआत करता है, जिसमें कुछ 13 साल की उम्र में तो कुछ 16 या 18 साल की उम्र में शुरुआत करते हैं, लेकिन सबका गोल दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी WWE में अपनी जगह, अपना नाम बनाने की होती है। कुछ इस गोल को पाने में सफल रहते हैं तो कुछ नहीं, जैसे की रैंडीऑर्टन और ब्रॉक लैसनर जिन्होंने जल्द शुरुआत की और कई चैंपियनशिप्स जीतीं, क्योंकि उम्र इसके लिए कोई मापदंड नहीं है।आज हम आपको उन 5 रैसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जो रॉ, स्मैकडाउन या 205 लाइव का हिस्सा हैं और उनकी उम्र 30 अगस्त 2018 के आधार पर बताई जा रही है।
#5 एलेक्सा ब्लिस - उम्र 27 साल

एलेक्सा ब्लिस ने अपने छोटे से मेन रॉस्टर करियर में 5 बार विमेंस चैंपियनशिप जीती है। वो कम्पनी की तीसरी ऐसी रैसलर हैं जिन्होंने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाली रात ही उसको कैश इन किया और चैंपियन बनीं। वो माइक और रिंग में अच्छा परफॉर्म करती हैं, और उनका हील लुक उन्हें एक ज़बरदस्त अप्रोच देता है, साथ ही वो बेहद खूबसूरत भी हैं।
समरस्लैम में वो अपना टाइटल रोंडा राउजी के हाथों हार गई थीं, जिसके बाद हैल इन ए सैल में वो अपना रीमैच क्लाज़ इन्वोक कर रही हैं, और एवोल्यूशन में वो ट्रिश स्ट्रेट्स से लड़ेंगी। वो एक लम्बे समय तक कम्पनी का हिस्सा रहेंगी क्योंकि अभी उनकी उम्र ज़्यादा नहीं है, और वो एक ऐसा एक्सपेरिमेंट हैं जो कामयाब रहा।
1 / 5
NEXT