आज के प्रोफेशनल रैसलिंग में हर रैसलर खुद के लिए एक नाम बनाना चाहता है और उसके लिए वो जल्द ही शुरुआत करता है, जिसमें कुछ 13 साल की उम्र में तो कुछ 16 या 18 साल की उम्र में शुरुआत करते हैं, लेकिन सबका गोल दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी WWE में अपनी जगह, अपना नाम बनाने की होती है। कुछ इस गोल को पाने में सफल रहते हैं तो कुछ नहीं, जैसे की रैंडीऑर्टन और ब्रॉक लैसनर जिन्होंने जल्द शुरुआत की और कई चैंपियनशिप्स जीतीं, क्योंकि उम्र इसके लिए कोई मापदंड नहीं है। आज हम आपको उन 5 रैसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जो रॉ, स्मैकडाउन या 205 लाइव का हिस्सा हैं और उनकी उम्र 30 अगस्त 2018 के आधार पर बताई जा रही है।
#5 एलेक्सा ब्लिस - उम्र 27 साल
एलेक्सा ब्लिस ने अपने छोटे से मेन रॉस्टर करियर में 5 बार विमेंस चैंपियनशिप जीती है। वो कम्पनी की तीसरी ऐसी रैसलर हैं जिन्होंने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाली रात ही उसको कैश इन किया और चैंपियन बनीं। वो माइक और रिंग में अच्छा परफॉर्म करती हैं, और उनका हील लुक उन्हें एक ज़बरदस्त अप्रोच देता है, साथ ही वो बेहद खूबसूरत भी हैं। समरस्लैम में वो अपना टाइटल रोंडा राउजी के हाथों हार गई थीं, जिसके बाद हैल इन ए सैल में वो अपना रीमैच क्लाज़ इन्वोक कर रही हैं, और एवोल्यूशन में वो ट्रिश स्ट्रेट्स से लड़ेंगी। वो एक लम्बे समय तक कम्पनी का हिस्सा रहेंगी क्योंकि अभी उनकी उम्र ज़्यादा नहीं है, और वो एक ऐसा एक्सपेरिमेंट हैं जो कामयाब रहा।
#4 साशा बैंक्स - उम्र 26 साल
साशा बैंक्स ने 2012 में WWE के साथ साइन किया और तुरंत ही NXT का हिस्सा बनीं जहाँ उन्होंने अपने साथी महिला रैसलर्स के साथ कुछ ज़बरदस्त मैचेज दिए जिनमें 2015 में NXT Takeover:Respect में उनका बेली के साथ मैच शो का मेन इवेंट बना, जबकि 2016 में वो और शार्लेट हैल इन ए सैल शो के मेन इवेंट में थीं और साथ ही उस स्ट्रक्चर में भी वो दोनों पहली महिला रैसलर्स थीं जो उसमें लड़ीं थीं। साशा और और शार्लेट 2004 के बाद रॉ को हैडलाइन करने वाली दो महिला रैसलर्स थीं और साशा 4 बार विमेंस चैंपियन भीं हैं। अगर उन्हें सही मौका मिले तो वो धमाल कर सकती हैं।
#3 पेज - उम्र 25 साल
2005 में 13 साल की उम्र में उन्होंने वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ रैसलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी जो उनके परिवार द्वारा चलाया जा रहा एक प्रोमोशन है जहां उनका नाम ब्रिटनी नाइट था। ये 2011 में WWE का हिस्सा बनीं और NXT में परफॉर्म करने लगीं जहाँ वो पहली NXT विमेंस चैंपियन थीं। 2014 में रैसलमेनिया के अगले दिन रॉ में इन्होने एजे ली को हराकर अपनी पहली डीवाज़ चैंपियनशिप जीती थी। पेज दो बार डीवाज़ चैंपियन रही हैं और वो एक ज़बरदस्त रैसलर हैं, लेकिन एक चोट की वजह से वो अब एक इनरिंग परफॉर्मर की तरह नहीं बल्कि स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर की तरह काम कर रहीं हैं। अगर वो समय के साथ इस चोट से उबर जाती हैं तो वो रिंग में दोबारा परफॉर्म कर सकती हैं और फैंस इसको ज़रूर पसंद करेंगे।
#2 नोआम डार - उम्र 25 साल
नोआम डार ने 2016 में 'क्रूज़रवेट क्लासिक' से एंट्री की थी। लंदन में जॉश बोड़ोम को टूर्नामेंट क्वालीफायर में हराकर वो आगे बढ़ते रहे। 23 जून, 2016 को डार गुर्व सिहरा को पहले राउंड मैच में हराकर आगे बढ़े और हो हो लुन को सेकंड राउंड में हराया। वो अगस्त में जैक सैबर जूनियर से क्वार्टर फाइनल्स में हार गए थे। ये क्रूज़रवेट क्लासिक फाइनल में सेड्रिक एलेक्जेंडर के साथ एक टैग टीम के रूप में लड़े लेकिन टोमासो सिएम्पा और जॉनी गार्गानो से हार गए थे। 2018 के WWE यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप टूर्नामेंट में डार एक फेटल फोर वे मैच में वापस आए जहाँ मॉर्गन वेबस्टर, मार्क एंड्रू और ट्रैविस बैंक्स को हराकर वो WWE यूनाइटेड किंगडम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कन्टेंडर बनें। वो इस समय 205 लाइव में एक फेस की तरह काम कर रहे हैं।
#1 लियो रश - उम्र 23 साल
लियो रश ने 2017 के 4 अक्टूबर वाले NXT एपिसोड में एंट्री की थी लेकिन वेल्वेटीन ड्रीम के अटैक की वजह से वो बाद में वापस आए और ड्रीम के हाथों NXT में हार गए थे। रश ने ट्विटर पर एमा का मज़ाक बनाया था जिसकी वजह से उन्हें NXT और मेन रॉस्टर रैसलर्स से काफी बैकलैश मिला और उन्हें बाद में माफ़ी मांगनी पड़ी थी। वो 30 नवंबर तक शोज़ से दूर कर दिए गए और इस साल जनवरी में वापस आए थे जिसमें लार्स सुलिवन के हाथों वो हार गए। वो बाद में 205 लाइव में एक हील की तरह आए और उन्होंने अकीरा तोज़ावा के ऊपर एक जीत दर्ज की। लेखक: इजराइल लुटेट; अनुवादक: अमित शुक्ला