#4 साशा बैंक्स - उम्र 26 साल
साशा बैंक्स ने 2012 में WWE के साथ साइन किया और तुरंत ही NXT का हिस्सा बनीं जहाँ उन्होंने अपने साथी महिला रैसलर्स के साथ कुछ ज़बरदस्त मैचेज दिए जिनमें 2015 में NXT Takeover:Respect में उनका बेली के साथ मैच शो का मेन इवेंट बना, जबकि 2016 में वो और शार्लेट हैल इन ए सैल शो के मेन इवेंट में थीं और साथ ही उस स्ट्रक्चर में भी वो दोनों पहली महिला रैसलर्स थीं जो उसमें लड़ीं थीं। साशा और और शार्लेट 2004 के बाद रॉ को हैडलाइन करने वाली दो महिला रैसलर्स थीं और साशा 4 बार विमेंस चैंपियन भीं हैं। अगर उन्हें सही मौका मिले तो वो धमाल कर सकती हैं।
Edited by Staff Editor