#3 पेज - उम्र 25 साल
2005 में 13 साल की उम्र में उन्होंने वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ रैसलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी जो उनके परिवार द्वारा चलाया जा रहा एक प्रोमोशन है जहां उनका नाम ब्रिटनी नाइट था। ये 2011 में WWE का हिस्सा बनीं और NXT में परफॉर्म करने लगीं जहाँ वो पहली NXT विमेंस चैंपियन थीं। 2014 में रैसलमेनिया के अगले दिन रॉ में इन्होने एजे ली को हराकर अपनी पहली डीवाज़ चैंपियनशिप जीती थी। पेज दो बार डीवाज़ चैंपियन रही हैं और वो एक ज़बरदस्त रैसलर हैं, लेकिन एक चोट की वजह से वो अब एक इनरिंग परफॉर्मर की तरह नहीं बल्कि स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर की तरह काम कर रहीं हैं। अगर वो समय के साथ इस चोट से उबर जाती हैं तो वो रिंग में दोबारा परफॉर्म कर सकती हैं और फैंस इसको ज़रूर पसंद करेंगे।
Edited by Staff Editor