#1 लियो रश - उम्र 23 साल
Ad
लियो रश ने 2017 के 4 अक्टूबर वाले NXT एपिसोड में एंट्री की थी लेकिन वेल्वेटीन ड्रीम के अटैक की वजह से वो बाद में वापस आए और ड्रीम के हाथों NXT में हार गए थे। रश ने ट्विटर पर एमा का मज़ाक बनाया था जिसकी वजह से उन्हें NXT और मेन रॉस्टर रैसलर्स से काफी बैकलैश मिला और उन्हें बाद में माफ़ी मांगनी पड़ी थी। वो 30 नवंबर तक शोज़ से दूर कर दिए गए और इस साल जनवरी में वापस आए थे जिसमें लार्स सुलिवन के हाथों वो हार गए। वो बाद में 205 लाइव में एक हील की तरह आए और उन्होंने अकीरा तोज़ावा के ऊपर एक जीत दर्ज की। लेखक: इजराइल लुटेट; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor