प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में WWE से बड़ा कोई नाम नहीं हैं। WWE कई दशकों ने दुनिया भर के रैसलिंग फैंस का मनोरंजन करती आ रही है। कंपनी ने अपने इतने लंबे इतिहास में हजारो टैग टीम मैच, मैन्स सिंगल्स मैच, विमेंस मैच, मिक्स्ड टैग टीम मैच दिए हैं। WWE ने अनेकों सुपरस्टार्स को अपना आदर्श माना है और उन्हें कॉपी करने की कोशिश की है। रैसलिंग में टैग टीम 2 या उससे ज्यादा रैसलर मिलकर बनाते हैं। रिंग में मैच के दौरान एक स्टार लड़ता है, जबकि टैग टीम के बाकि सदस्य रिंग के कोने पर खड़े होते हैं और रिंग में लड़ रहा स्टार अपने साथी को टैग देता है, जिससे वो मैच में आधिकारिक रूप से लड़ने के लिए तैयार हो जाता है। आज हम WWE इतिहास की कुछ चुनिंदा टैग टीमों पर नजर डालेंगे। द कोलोसल कनेक्शन (आंद्रे द जायंट और हाकू) द आउटसाइडर्स (केविन नैश और स्कॉट हॉल)