WWE ने हाल ही में इस बात का एलान किया था कि इस साल 27 अप्रैल को यूएई में एतिहासिक 50 मैन रॉयल रंबल मैच होगा। यह एक लाइव इवेंट होगा और इस शो को WWE नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जा सकता है। "द ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल" मैच को लेकर हाल ही में कई चीजें सामने आई हैं। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि जॉन सीना रोमन रेन्स,एजे स्टाइल्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ट्रिपल एच, द न्यू डे, रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट और शिंस्के नाकामुरा जैसे नामों की पहले ही इस मुकाबले में शामिल होने को लेकर घोषणा कर दी गई है। पिछले कुछ महीनों से WWE अपने प्रोडक्ट को आगे बढ़ाने की कोशिश में लगा और इस वजह से अाबू धाबी में इस साल आयोजित होने वाले इस मुकाबले में इतिहास में पहली बार विमेंस रॉयल रम्बल मैच भी होगा। 50-मैन रॉयल रंबल मैच शुक्रवार, 27 अप्रैल को जेद्दा में किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी से लाइव आएगा। कई फैन्स इस बात को लेकर चिंतित थे हैं कि वे इस मैच को नहीं देख पाएंगे लेकिन ऐसा खबरें आ रहीं हैं कि WWE नेटवर्क पर इस मैच को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। डेव मेल्ट्जर ने भी द रैसलिंग आब्जर्वर के हाल में आए संस्करण में इस बात का जिक्र किया था। यह ऑफिशियल नहीं है लगता है कि यह एक नेटवर्क विशेष है, इस बात का संदेह है कि यह लाइव होगा। यह शायद एक खराब समय स्लॉट होगा, लेकिन जब भी आप चाहें इसे देख सकते हैं, इसलिए यह कोई बड़ा सौदा नहीं है। हालांकि इसे किसी चीज के लिए टेप किया जा रहा है। WWE ने 2015 में बीस्ट इन द ईस्ट समेत पिछले कुछ वर्षों में नेटवर्क पर अलग-अलग देशों से कई लाइव शो प्रस्तुत किए हैं। न्यू ओरलिंस में कुछ ही हफ्तों बाद WWE का सबसे बड़ा इवेंट रैसलमेनिया में होने वाला है और यह मुकाबला इसके तीन हफ्ते बाद होगा।