Bray Wyatt: ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules 2022) में WWE में धमाकेदार वापसी की थी और उनके रिटर्न को क्राउड से बहुत शानदार रिस्पॉन्स मिला। अब हाल ही में एक ट्विटर फैन ने क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2022) में वायट बनाम बूगीमैन (Boogeyman) मैच के होने की संभावना को तूल दिया है।Iván.@IvanGFX_Imagine this... 🤯#WWECrownJewel #SmackDown1079Imagine this... 🤯#WWECrownJewel #SmackDown https://t.co/Kaidyvxjgmइस ट्वीट का जवाब देते हुए 58 वर्षीय दिग्गज ने चौंकाने वाला रिस्पॉन्स देते हुए कहा है कि ऐसा पूरी तरह संभव है।BOOGEYMAN@realboogey@IvanGFX_ @Windham6 It’s very possible8812@IvanGFX_ @Windham6 It’s very possibleExtreme Rules में वायट के रिटर्न के बाद भी बूगीमैन ने कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया देकर कहा था कि अब उनकी भिड़ंत वायट से होने वाली है। इसके अलावा भी बूगीमैन ने कई अन्य ट्वीट कर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर तंज़ कसे हैं।मैट हार्डी को उम्मीद है कि WWE में टॉप पर बने रहेंगे ब्रे वायटमैट हार्डी और ब्रे वायट एक-दूसरे से अच्छी तरह वाकिफ हैं क्योंकि दोनों WWE में एकसाथ काम कर चुके हैं और Raw टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। अब Extreme Life of Matt Hardy पॉडकास्ट पर हार्डी ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के अनोखे कैरेक्टर की तारीफ की है।उन्होंने कहा:"उनका कैरेक्टर अनोखा है। उनके द्वारा की गई चीज़ों में कई बातें छुपी होती हैं, इसलिए क्रिएटिव टीम को यहां बहुत बारीकी से काम करना होगा। आपको छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान देना होगा और ब्रे वायट ऐसा करने में अच्छे हैं। चूंकि ट्रिपल एच अब क्रिएटिव हेड हैं, इसलिए मैं मानता हूं कि ब्रे वायट लंबे समय तक WWE के टॉप पर बने रहेंगे।"Extreme Rules 2022 में वापसी के बाद वायट का पहला अपीयरेंस इस हफ्ते SmackDown में आया, जहां उन्होंने एक बेहद भावुक प्रोमो कट करते हुए फैंस का तहे दिल से धन्यवाद किया। वहीं इवेंट के आखिरी क्षणों में उनके प्रोमो को एक डरावनी वीडियो ने बाधित किया। इससे कयास लगाए जाने लगे हैं कि वायट अलग-अलग किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन अभी ऐसी किसी बात की पुष्टि नहीं की गई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।