आज मंडे नाइट रॉ का शो धमाकेदार हुआ। सर्वाइवर सीरीज को देखते हुए इससे अच्छा शो नहीं हो सकता। सर्वाइवर सीरीज में रॉ टीम का मुकाबला स्मैकाडाउन की टीम से होगा। मैंस रॉ टीम में आज जेसन जॉर्डन को हटा दिया गया। जबकि उनकी जगह ट्रिपल एच शामिल हुए। वहीं विमेंस टीम में चार सुपरस्टार पहले से शामिल थे। सभी को ये जानना था कि पांचवा सुपरस्टार कौन होगा। मिक्की जेम्स, डाना ब्रूक और बेली के बीच रॉ टीम में शामिल होने के लिए मुकाबला हुआ। इस मैच में बेली ने शानदार जीत हासिल की। मिक्की जेम्स को बेली ने बेली टू बेली देकर ये जीत हासिल की। अब रॉ विमेंस की पूरी टीम हो गई है। बेली, नाया जैक्स, असुका और एलिसा फॉक्स स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला करेंगी। सर्वाइवर सीरीज में अब विमेंस डिवीजन के मैच में भी काफी शानदार मैच होगा। क्योंकि दोनों की तरफ से सबसे बेस्ट सुपरस्टार हैं। वैसे आज के मैच में ये उम्मीद जताई जा रही थी कि पेज यहां वापसी कर सकती हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। क्योंकि पेज ने पिछले कुछ दिन पहले ट्वीटर पर जो फोटो लगाई थी उससे लग रहा था कि वो वापसी करेंगी। खैर अब रॉ विमेंस की पूरी टीम फैंस के सामने हैं। इस टीम की कप्तान एलिसा फॉक्स हैं। Congratulations to @itsBayleyWWE, the fifth and final member of Team #RAW THIS SUNDAY at #SurvivorSeries! pic.twitter.com/oVXgOL01rs — WWE (@WWE) November 14, 2017