अगर मौजूदा WWE रोस्टर में सबसे अच्छे रैसलर की बात की जाए तो फैंस को दिमाग में सबसे पहला नाम एजे स्टाइल्स का आएगा। दुनिया भर के रैसलिंग प्रमोशन में अपनी स्किल्स का लौहा मनवाया चुके एजे स्टाइल्स ने WWE में आते ही तहलका सा मचा दिया और सभी को अपनी रैसलिंग और प्रोमो स्किल्स का कायल बना लिया। 2016 के रॉयल रम्बल में एजे स्टाइल्स की एंट्री पर उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला। WWE में साइन किए जाने वाले स्टार्स को पहले NXT में डाला जाता है, उसके बाद उन्हें मेन रोस्टर में लाया जाता है लेकिन एजे स्टाइल्स ने डायरेक्ट मेन रोस्टर में जबरदस्त एंट्री ली। उसके बाद से स्टाइल्स ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और जिस भी स्टार के साथ मैच लड़ा, उस मैच को अलग स्तर तक ले गए फिर चाहे वो क्रिस जैरिको, रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़, जॉन सीना ही क्यों न हो। स्टाइल्स को WWE में आए हुए 1 साल से ज्यादा ही समय हुआ है, उन्हें अभी सिर्फ गिने चुने रैसलरों का सामना किया है। WWE के कई लैजेंड्स हैं, जिनके साथ फैंस एजे स्टाइल्स की टक्कर देखना चाहेंगे। WWE ने अपने यूट्यूब पेज पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने एजे स्टाइल्स के लिए संभावित मैचों के बारे में बात की है, जिन्हें देखना फैंस पसंद करते। इस लिस्ट में शॉन माइकल्स, रे मिस्टीरियो, ब्रेट हार्ट, द रॉक जैसे लैजेंड्स का नाम शामिल है।