#)चीन - ज़ाया ली
ज़ाया ली, साल 2017 Mae Young Classic टूर्नामेंट में भाग लेकर WWE रिंग में परफॉर्म करने वाली पहली चीनी विमेंस प्रो रेसलर बनी थीं। वहीं 2019 में NXT रोस्टर का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और उसी की बदौलत 2021 में उन्होंने मेन रोस्टर में जगह बनाई। 2021 के ड्राफ्ट में उन्हें SmackDown रोस्टर का हिस्सा बनाया गया। ली अभी तक कई टॉप विमेंस रेसलर्स के साथ रिंग शेयर कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक उन्हें मेन रोस्टर में अपना पहला मैच नहीं मिल पाया है।
Edited by Aakanksha