#)सऊदी अरब - मंसूर
WWE ने साल 2014 में सऊदी अरब में अपने इवेंट्स को प्रोमोट करना शुरू किया था। कई सालों के लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार 2018 में WWE ने सऊदी अरब में अपने पहले प्रीमियम लाइव इवेंट Greatest Royal Rumble का आयोजन किया। मगर सऊदी के लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी को उन्हीं के देश के एक रेसलर की जरूरत थी।
इसके लिए मंसूर का चुनाव किया गया, जो अभी SmackDown रोस्टर का हिस्सा हैं। हालांकि मंसूर अभी तक कोई चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं लेकिन सऊदी अरब में प्रो रेसलिंग की बढ़ती लोकप्रियता को देख WWE में मंसूर का भविष्य सुरक्षित नजर आ रहा है।
Edited by Aakanksha