#)जापान - शिंस्के नाकामुरा और असुका
शिंस्के नाकामुरा उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो WWE में आने से पहले ही प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में अच्छी पहचान हासिल कर चुके थे। 2016 में WWE में आने के बाद NXT, आईसी और यूएस चैंपियन बनने के अलावा Royal Rumble विजेता भी रह चुके हैं और कई बार WWE चैंपियनशिप के लिए भी दावेदारी पेश कर चुके हैं।
वहीं असुका मौजूदा समय में WWE विमेंस डिविजन की टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं। 2015 में कंपनी को जॉइन करने के बाद असुका अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं और वो WWE विमेंस ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल कर चुकी हैं।
Edited by Aakanksha