WWE सुपरस्टार रोमन रेंस की ज़िंदगी से जुड़े 6 मजेदार पल

01-11-02-c50c4-1510439815-500

रोमन रेंस पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं जिन्होंने द शील्ड के सदस्य के रूप में मुख्य रोस्टर में डेब्यू किया। 2014 में शील्ड के टूटने के बाद रोमन रेंस सिंगल्स मैच में काम करने लगे जहां उन्होंने बहुत कामयाबी हासिल की। उन्हें जॉन सीना की जगह कंपनी के फेस के रूप में दिखाने की भरपूर कोशिश की जा रही है। रोमन रेंस की बुकिंग को लेकर अबतक मिली जुली प्रतिक्रिया मिलती रही है लेकिन दर्शकों का एक बड़ा गुट ऐसा है जो समोअन को कंपनी के टॉप पर देखना पसंद करते हैं। रोमन रेंस के सैगमेंट और मैचेस में दर्शकों की हमेशा प्रतिक्रिया आती है। यहां पर हम रोमन रेंस के ज़िन्दगी से जुड़ी 6 दिलचस्प बातों का जिक्र करेंगे:


#6 रोमन रेंस और गलीना बेकर

बाकी सुपरस्टार्स के उल्ट जब रोमन रेंस WWE टीवी पर आएं थे तब वो रिलेशनशिप में थे। इसके बाद साल 2014 में उन्होंने अपनी गर्लफ्रैंड गलीना बेकर से शादी कर ली। रोमन और गलीना कि मुलाकात जॉर्जिया इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुई जहां रोमन फुटबॉल खेलते थे तो वहीं गलीना ट्रैक एंड फील्ड पर थी। दोनों वहां मैनेजमेंट पढ़ते थे और इस तरह उनकी मुलाकात हुई।

#5 रोमन रेन्स और ब्लू

01-11-13-0d5ca-1510440209-500

रोमन रेंस अपनी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा बात नहीं करते लेकिन WWE के राइड अलोंग एपिसोड में रोमन रेंस ने बताया कि उन्हें शील्ड के साथी सदस्य डीन एम्ब्रोज़ के पालतू कुत्ते "ब्लू" से दूरी बनाना अच्छा लगता है। उस एपिसोड से एक हमें एक बेहद खास बात जानने मिली कि रोमन रेंस को डीन एम्ब्रोज़ का पालतू कुत्ता, ब्लू पसंद नहीं है। रोमन ने एक घटना याद की जब वो रैने यंग और डीन से मिलने लास वेगास के उनके घर गए तब उनके घर मे घूमते हुए ब्लू उन्हें हेलो बोलने आया। उन्होंने बताया कि ब्लू सीधे उनके पैरों पर आकर उसे कांटने लगा। रोमन ने बताया कि वो उस समय मोजे पहन रखे थे और उनके पैर भी साफ थे लेकिन फिर भी ब्लू उन्हें कांटने लगा। फिर एक दिन उन्होंने बैकस्टेज रैनी को ब्लू के साथ देखा और तब उसका रवैया अच्छा था।

#4 जब जिमी उसो ने रोमन रेंस को रुलाया

01-11-33-e5713-1510439865-500

रोमन रेंस भले ही बाहर से कितने ही कठोर दिखते हो, लेकिन अंदर से वो बेहद ही भावुक इंसान हैं। इसका सबूत हमे रैसलमेनिया से मिला जहां अंडरटेकर को हराने के बाद बैकस्टेज बिग डॉग भावुक दिखे। लेकिन एक घटना ऐसी भी है जहां रोमन भावुक हो गए। उनके भाई जे उसो के साथ वो बाहर खाना खाने गए थे और दोनों रैसलिंग करियर के बारे में बात करने लगे। उस समय रोमन रेंस नए थे और FCW ब्रैंड में काम किया करते थे तो वहीं जिमी उओ और जे उसो WWE में थे। उस समय जिमी उसो ने उन्हें अपने काबिल नहीं समझा और कहा कि वो FCW हैवीवेट से आगे तक का सफर कैसे तय करेंगे। इस समय रोमन रेंस पर भारी दबाब था जिससे वो काफी भावुक हो गए।

#3 रोमन रेंस और उनके भाई

01-11-52-a8692-1510439733-500

रोमन रेंस, समोअन फैमिली के सदस्य है। भले ही परिवार के सभी लोगों में खून का रिश्ता न हो लेकिन ये एक समोअन फैमिली है और सभी इसके सदस्य हैं। रोमन रेंस के एक सगे भाई है जिनका नाम रोसे था और दुर्भाग्य से इसी साल उनका देहान्त हो गया। WWE यूनिवर्स को शायद ये बात मालूम न हो लेकिन रोमन रेन्स और उनके भाई बेहद करीबी थे। रोसे, रोमन रेंस के सबसे बड़े फैन थे और ज़रूरत पड़ने पर उन्हें सलाह और रैसलिंग में कामयाबी के तरीके बताया करते थे। रेन्स ने बताया कि उनके हर मैच की कामयाबी का श्रेय उनके भाई को जाता है।

#2 कोट हैंगर से टैटू

01-12-12-058c3-1510439906-500

रैसलिंग की दुनिया मे कामयाबी हासिल करने के पहले रेन्स एक प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी हुआ करते थे। उस समय वो ग्रेग सेबर्ट नामक एक कोच के नीचे पेंसैकोला कैथोलिक हाई स्कूल में फुटबॉल खेला करते थे। सेबर्ट ने बताया कि एक दिन रोमन ट्रेनिंग में आएं और उनके बाजू पर अक्षर "L" छपा हुआ था। जब उनसे उसके पीछे की वजह पूछी गयी तो रोमन ने बताया कि इसे उन्होंने खुद घर पर गर्म कोट हैंगर से बनाया है और L का मतलब उनके पहले नाम "लेटी" से है। ये रेन्स का पहला टैटू था।

#1 परिवार के साथ बड़े होना

01-12-28-bd288-1510439958-500

रोमन रेंस के पिता वाइल्ड समोअन के आधे हिस्से थे और ये WWE हॉल ऑफ फेमर, रेन्स के युवा दिनों में बड़े स्टार हुआ करते थे। रोमन रेंस के भाई रोसे उनसे 15 साल बड़े हैं और जब वो 5 साल के थे तो पूरे परिवार को अगल अगल जगह जाना पड़ता था। बच्चों को पता चल जाता कि उनके पिता कौन है और सभी रोमन रेंस को भविष्य के रैसलर के रूप में देखने लगते। रोमन रेंस के जन्म के पहले ही उनके परिवार ने खुद का रिंग तैयार कर लिया था। बचपन मे रोमन रेन्स, ब्रेट हार्ट के बडे प्रसंशक हुआ करते थे। रोमन रेन्स बचनपन से रैसलिंग के आस पास बड़े हुए और इसलिए उनके इस बिज़नेस में कामयाब होना पक्का है। लेखक: फिलिपा मारी, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी