# एजे स्टाइल्स vs समोआ जो
Ad
समोआ जो और एजे स्टाइल्स के बीच फिउड काफी पर्सनल बन गई। जो इस फिउड में अपने प्रोमो के दौरान स्टाइल्स की फैमिली को लेकर आए, लेकिन इन दोनों रैसलर्स ने शानदार तरीके से इस मैच को प्रमोट किया। समरस्लैम में भी इन दोनों के बीच एक शानदार एक्शन पैक मैच देखने को मिला। मैच के दौरान जो काफी मजबूत नजर आ रहे थे, लेकिन स्टाइल्स ने अपना आपा खोते हुए जो के ऊपर चेयर से हमला कर दिया और इसके बाद मैच डिसक्वालीफिकेशन के जरिए खत्म हुआ।
Edited by Staff Editor