सीएम पंक अपने आप में एक बडा नाम हैं, जो अपने निडर प्रोमोज और इंटरव्यूज पर निर्भर हैं और जो अपनी रेसलिंग स्किल्स से बैकअप करते हैं।
हालांकि उनके जाने के बाद एक खाली जगह रह गई है, लेकिन शो जारी रहा। शो चलता ही रहेगा, लेकिन उनकी मौजूदगी अलग ही छाप छोड़ती। सीएम पंक के जाने के बाद उनकी वापसी की बातें होती रही और लोग सीएम पंक,सीएम पंक कहते रहे,लेकिन थोड़े समय के बाद वो सब बंद हो गया।
उनका यूएफसी में डैब्यू का लंबे समय से इंतजार है और ये संदिग्ध नजर आ रहा है। सीएम पंक अपने प्रोमोज़ में काफी एंटरटेनिंग, मजाकिया और खतरनाक नजर आए हैं। उनकी आवाज ऐसी है जिसके दर्शक सुनना पसंद करेंगे और ज्यादा समय तक उनका नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
6 बड़े नामों पर नजर डालते हैं जिनकर सीएम पंक अपने प्रोमोज़ और इंटरव्यू में खूब बरसे:
#6 जॉन सीना
1 / 6
NEXT
Published 10 Nov 2015, 10:26 IST