सीएम पंक अपने आप में एक बडा नाम हैं, जो अपने निडर प्रोमोज और इंटरव्यूज पर निर्भर हैं और जो अपनी रेसलिंग स्किल्स से बैकअप करते हैं। हालांकि उनके जाने के बाद एक खाली जगह रह गई है, लेकिन शो जारी रहा। शो चलता ही रहेगा, लेकिन उनकी मौजूदगी अलग ही छाप छोड़ती। सीएम पंक के जाने के बाद उनकी वापसी की बातें होती रही और लोग सीएम पंक,सीएम पंक कहते रहे,लेकिन थोड़े समय के बाद वो सब बंद हो गया। उनका यूएफसी में डैब्यू का लंबे समय से इंतजार है और ये संदिग्ध नजर आ रहा है। सीएम पंक अपने प्रोमोज़ में काफी एंटरटेनिंग, मजाकिया और खतरनाक नजर आए हैं। उनकी आवाज ऐसी है जिसके दर्शक सुनना पसंद करेंगे और ज्यादा समय तक उनका नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। 6 बड़े नामों पर नजर डालते हैं जिनकर सीएम पंक अपने प्रोमोज़ और इंटरव्यू में खूब बरसे:
#6 जॉन सीना
कुछ कहा नहीं जा सकता है आने वाले समय में WWE सीएम पंक और सीना की प्रतिद्वदिता को कैसे देखती है। लेकिन इन दोनों की प्रतिद्वंदिता दोनों के ही करियर का महत्वपूर्ण हिस्सा रही है। जॉन सीना को सीएम पंक जैसा मजबूत प्रतिद्वंदी नहीं मिला, सीना के साथ पंक की लड़ाई ने उनके पूरे WWE करियर को ही बदल दिया है। पंक ने हाल ही में कहा था कि सीना विंस मैकमैन के तलवे चाटने में काफी अच्छे हैं। वो इस बात से काफी असंतुष्ट हैं कि विंस और कंपनी जॉन सीना और उनके बारे में कितना सोचती हैं। पंक जॉन सीना की काफी इज्जत करते हैं, इस बात में कोई संदेह नहीं है। एक बात जो उन्हें पसंद नही है और वो ये है कि सीना से भी बड़े सुपरस्टार आये, उनके बाद भी सीना ने अपना दबदबा बनाकर रखा हुआ है।
#5 हल्क होगन
हल्क होगन विवादों के लिए काफी मशहूर रहे हैं। एक विवाद में वो अभी फंसे हुए हैं। पिछले सालों से पता चलता है कि हल्क होगन कितने ज्यादा अकड़ू किस्म के हो सकते हैं। पंक को हल्क होगन कभी अच्छे नहीं लगे। जब पूरा देश हल्कमेनिया के लिए पागल था, तब सीएम पंक हील्स में ज्यादा दिलचस्प थे। पंक को हल्क होगन इसलिए पसंद नहीं है कि वो एक बेबीफेस हैं, बल्कि इसलिए नापसंद हैं क्योंकि जब सीएम पंक को WWE के लिए साइन किया गया था और वो बैकस्टेज तैयार हो रहे थे। सीएम हल्क से हाथ मिलाने के लिए खड़े हुए थे, लेकिन हल्क आए और उनकी तरफ देखकर उन्हें नजरअंदाज कर सीधे चले गए। अपने चर्चित पाइपबॉम्ब प्रोमो में उन्हें हल्क को विंस के तलवे चाटने वाला बताया है। हाल ही में उन्होंने शिकागो ब्लैकहॉक और टाम्पा बे लाइटिंग के मैच के बाद हल्क को बुलाया। उन्होंने हल्क को हैक कहकर पुकारा और चुप रहने के लिए कहा।
#4 द रॉक
जॉन सीना और हल्क होगन की तरह ही रॉक का नाम भी सीएम पंक के प्रोमो में शामिल था। सीएम पंक का रॉक से तकरार इसलिए है क्योंकि रॉक पार्ट टाइम रेसलर होने के बावजूद होने हाइप और वो अवसर मिलते हैं, जो फुल टाइम रेसलरों को भी नहीं मिलत, जो लगातार दिन रात मेहनत करते हैं। पंक इस बात से खासे नाराज हैं कि पिछले 2 सालों से रॉक और सीना मेन रहे हैं और उन्हें मौका नहीं मिला। पंक को जब पता चला कि इन सुपरस्टार्स को मेन इवेंट को लिए काफी ज्याद पैसे दिए जाते हैं तो उन्हें बुरा लगा। विंस मैकमैन और ट्रिपल एच द्वारा उन्हें बोला गया कि रेसलमेनिया में अंडरटेकर के साथ उनका मैच सबसे अच्छा था। पंक ने कोल्ट कबाना पोडकास्ट पर अपनी हताशा जाहिर की। खबर फैलने के बाद रॉक ने उन्हें फोन किया और दोनों ने सारी समस्याओं को दूर कर लिया। पंक ने बाद में उन्हें कूल इंसान कहा।
#3 क्रिस ब्राउन
ये काफी मजेदार था। क्रिस ब्राउन तब काफी ज्यादा फेमस हुए जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड रिहाना के साथ मारपीट की। ब्राउन के विवादिक ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के बाद पंक ने ट्वीट किया। मैं क्रिस ब्राउन को फाइट करते देखना चाहता हूं ताकि वो अपना बचाव कर सके। उन्होंने ब्राउन को काफी भड़का दिया था। उन्होंने पंक पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसा करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि रेसलर स्टीरोइड का इस्तेमाल करते हैं और वो असल रेसलर नहीं हैं। पंक के स्टीरोइड के इस्तेमाल वाले ट्वीट के बाद पंक ने वीड़ियो ट्वीट कर ब्राउन को लड़ाई के लिए आमंत्रित किया। और उन्हें महिलाओं के शैल्टर में जाने का सुझाव दिया। ब्राउन ने उस वीडियो को क्यूट कहा। बाद में ये लड़ाई शांत हो गई।
#2 ट्रिपल एच
सीएम पंक के प्रोमो और कोल्ट कबाना के पोडकास्ट को लेकर जो उन्होंने कहा। ट्रिपल एच से ज्यादा उन्होंने किसी को दोष नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उनके और ट्रिपल एच के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं। उन्होंने हंटर पर शील्ड का आइडिया चुराने का आरोप लगाया है। कंपनी रेसलमेनिया में उनके मैच को लेकर भी पंक असंतुष्ट हुए थे। ये ट्रिपल एच के खिलाफ था। पंक इस बात से खुश नहीं थे कि उनका 2011 में मौका नहीं दिया गया। जबकि सभी जानते हैं कि वो उनका सबसे बेहतरीन साल था। ट्रिपल एच मेन इवेंट में होंगे, इस तरह की बयानबाजी से वो तंग आ चुके थे। सीएम पंक ने कहा था, “मुझे तुम्हारे खिलाफ लड़ने की जरूरत नही है। तुम्हें मेरे खिलाफ लडने की जरूरत है। मैं तुम्हारे साथ नहीं लडना चाहता। मुझे इस बात से नाराजगी है कि तुमने मुझे तीन साल पहले आगे नहीं किया, जबकि तुम्हें वो करना चाहिए था। वो बिजनेस के लिहाज से काफी अच्छा होता, लेकिन तुमने वो नहीं किया”। उन्होंने आगे कहा, “उसके बाद मुझे ट्रुथ और मिज़ से हारना पड़ा। इससे तब भी कोई बिजनेस सेंस नहीं थी और न ही आज है। मैं आज इस हालत में हूं कि मैं कह सकता हूं कि मुझे तुम्हारे खिलाफ रेसलमेनिया में नहीं लड़ना। चाहे मैं जीत भी जाउं तब भी”।
#1 विंस मैकमैन
आपको एक निडर बात करने वाला नहीं कहा जा सकता जब तक आप बिजनेस के बड़े नामों को चैलेंज न किया हो। और रेसलिंग की दुनिया में विंस से बड़ा कोई नाम नहीं हो सकता। पंक ने कहा कि विंस को हमेशा से ही जॉन सीना और दूसरे रेसलरों की ज्यादा परवाह रही है। पंक के पास जब भी कोई आइडिया होता तो वो उसे मना कर देते थे और कुछ दिनों बाद जॉन सीना वही करते देखे जाते थे। पंक के मुताबिक, विंस उन्हें ऐसे काम में लगाना चाहते थे, जो उन्हें पसंद नहीं थे। जैसे कि चोटिल होने पर भी टूर में जाना, इवेंट्स में काम करना। मैकमैन को हमेशा ये कहते देखा जाता था कि वो पंक के कर्जदार रहेंगे। पंक उनकी बातों में यकीन करते रहे कि एक दिन उन्हें रेसलमेनिया में हिस्सा मिलेगा। और वो दिन कभी नहीं आया। सीएम पंक ने रॉ में उनसे सबके सामने माफी मंगवाई। लेखक- रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक- विजय शर्मा