#4 द रॉक
जॉन सीना और हल्क होगन की तरह ही रॉक का नाम भी सीएम पंक के प्रोमो में शामिल था। सीएम पंक का रॉक से तकरार इसलिए है क्योंकि रॉक पार्ट टाइम रेसलर होने के बावजूद होने हाइप और वो अवसर मिलते हैं, जो फुल टाइम रेसलरों को भी नहीं मिलत, जो लगातार दिन रात मेहनत करते हैं। पंक इस बात से खासे नाराज हैं कि पिछले 2 सालों से रॉक और सीना मेन रहे हैं और उन्हें मौका नहीं मिला। पंक को जब पता चला कि इन सुपरस्टार्स को मेन इवेंट को लिए काफी ज्याद पैसे दिए जाते हैं तो उन्हें बुरा लगा। विंस मैकमैन और ट्रिपल एच द्वारा उन्हें बोला गया कि रेसलमेनिया में अंडरटेकर के साथ उनका मैच सबसे अच्छा था। पंक ने कोल्ट कबाना पोडकास्ट पर अपनी हताशा जाहिर की। खबर फैलने के बाद रॉक ने उन्हें फोन किया और दोनों ने सारी समस्याओं को दूर कर लिया। पंक ने बाद में उन्हें कूल इंसान कहा।