#3 क्रिस ब्राउन
ये काफी मजेदार था। क्रिस ब्राउन तब काफी ज्यादा फेमस हुए जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड रिहाना के साथ मारपीट की। ब्राउन के विवादिक ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के बाद पंक ने ट्वीट किया। मैं क्रिस ब्राउन को फाइट करते देखना चाहता हूं ताकि वो अपना बचाव कर सके। उन्होंने ब्राउन को काफी भड़का दिया था। उन्होंने पंक पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ऐसा करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि रेसलर स्टीरोइड का इस्तेमाल करते हैं और वो असल रेसलर नहीं हैं। पंक के स्टीरोइड के इस्तेमाल वाले ट्वीट के बाद पंक ने वीड़ियो ट्वीट कर ब्राउन को लड़ाई के लिए आमंत्रित किया। और उन्हें महिलाओं के शैल्टर में जाने का सुझाव दिया। ब्राउन ने उस वीडियो को क्यूट कहा। बाद में ये लड़ाई शांत हो गई।
Edited by Staff Editor